रणवीर के G+ ब्लड ग्रुप का उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- गांजा पॉजीटिव है मतलब?

रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर अपने ब्लड ग्रुप का खुलासा किया है. उनका ब्लड ग्रुप जानकर लोग रणवीर से मजेदार सवाल कर रहे हैं.

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर अपने ब्लड ग्रुप का खुलासा किया है. अब भले ही उनकी तस्वीर लोगों का ध्यान खींचने में नाकाम रही लेकिन उनका ब्लड ग्रुप चर्चा में है. उनका ब्लड ग्रुप जानकर लोग रणवीर से मजेदार सवाल कर रहे हैं.

दरअसल, रणवीर ने सोशल मीडिया पर बोहेमियन लुक में अपनी एक फोटो शेयर की. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरा ब्लड ग्रुप चेक करें. ये G+ था'. उनके इस अनोखे ब्लड ग्रुप का नाम सुनकर यूजर्स ने भी जमकर रणवीर की टांग खींचनी शुरू कर दी. यूजर्स ने रणवीर के जी ब्लड ग्रुप को मजाक में लेते हुए कहा कि G का मतलब गांजा से लेकर गैंग्स्टा तक होता है.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, 'गुजरात गवर्नमेंट ब्लड ग्रुप= करप्शन'.

एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा हुआ आप डॉक्टर नहीं हो'.

एक यूजर ने लिखा, 'ये जरूर गांजा पॉजीटिव है. बिना गांजा लिए कोई भी इस तरह के स्टफ नहीं करता'.

है क्या ये G+ का सीक्रेट

दरअसल, रणवीर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उनका ब्लड ग्रुप G+ है. एक यूजर ने फेमस क्लोदिंग ब्रांड गुच्ची के डिजाइन को दिखाते हुए बताया कि रणवीर असल में गुच्ची के कपड़ों की बात कर रहे हैं. उनके G+ का इशारा गुच्ची के डिजाइन की ओर है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द ही फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर कपिल देव का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण रोमी भाटिया के किरदार में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement