रणदीप हुड्डा और नंदना सेन की फिल्म 'रंग रसिया' अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहले ही चर्चा में है, लेकिन इसी बीच रणदीप और नंदना के बीच हॉट सीन वाला एक अनसेंसर्ड वीडियो लीक हो गया है. फिल्म के इस सीन में रणदीप नंदना के जिस्म को रंगों से सराबोर कर रहे हैं.
फिल्म में रणदीप हुड्डा पेंटर राजा रवि वर्मा का किरदार निभा रहे हैं, जबकि नंदना देवदासी सुगंधा का रोल कर रही हैं. बताया जाता है कि लीक हुआ सीन 'काहे सताए' सॉन्ग का हिस्सा है, जिसे फिल्म में एडिट करके दिखाया गया है.
यह फिल्म काफी समय से अपने हॉट सीन की वजह से सुर्खियों में है. रणदीप और नंदना ने भी इस बात को माना है कि फिल्म में अपने किरदारों के लिए उन्होंने जबर्दस्त मेहनत की है. फिल्म का ट्रेलर भी काफी बोल्ड है. 'रंग रसिया' को केतन मेहता ने डायरेक्ट किया है और यह अपने बनने के छह साल बाद रिलीज होने जा रही है.
देखें, 'रंग रसिया' का लीक अनसेंसर्ड वीडियो-
aajtak.in