अवैध काम रोकने पर अफसर का तबादला, रणदीप हुड्डा ने एमपी सरकार से किया सवाल

रणदीप हुड्डा ने शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा, हैरानी हो रही है जो एक्शन एक ड्यूटी पर मौजूद सरकारी अफसर को धमकाने के लिए विधायक पर लिया गया है.

Advertisement
रणदीप हुड्डा रणदीप हुड्डा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

मध्य प्रदेश में एक फॉरेस्ट ऑफिसर को ईमानदारी से ड्यूटी करने के बाद भी ट्रांसफर किए जाने पर एक्टर रणदीप हुड्डा ने विरोध किया है. रणदीप हुड्डा ने ट्वीट करके एक अखबार की कटिंग शेयर की है जिसके साथ उन्होंने अपना विरोध जताते हुए लिखा कि इस तरह से अगर किसी को ईमानदारी से काम करने की सजा मिलेगी तो कोई कैसे ठीक से काम कर सकेगा.

Advertisement

"फॉरेस्ट ऑफिसर तिलक सिंह ने मध्य प्रदेश के जंगलों में होने वाली अवैध घटनाओं को रोकने के लिए अपनी ड्यूटी की, विधायक धर्मेंद्र लोधी द्वारा उसे फोन पर धमकी दी गई. अब विधायक की शिकायत के बाद उसका तबादला (ट्रांसफर) कर दिया गया है. बेखौफ होकर अपने देश की सेवा करने और जिम्मेदारी निभाने का ये इनाम है?"

रणदीप हुड्डा ने शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा, "देखना चाहूंगा कि एक ड्यूटी पर मौजूद सरकारी अफसर को धमकाने के लिए विधायक पर क्या एक्शन लिया गया है?" रणदीप ने शिवराज सिंह के ऑफिस और ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए लिखा कि प्लीज इस मामले पर ध्यान दीजिए ताकि उन लोगों के साथ बुरा नहीं हो जो ईमानदारी और सद्भाव के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं."

टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव? अमिताभ ने खबर को बताया- गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी

Advertisement

डायरेक्टर रूमी जाफरी से पूछताछ, सुशांत-रिया को लेकर बनाने वाले थे फिल्म

राधे में काम करते आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा पिछले दिनों नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म एक्सट्रैक्शन में काम करते नजर आए थे. उनकी आने वाली फिल्म राधे है जिसमें सलमान खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल शूटिंग बंद है और सलमान अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर वक्त बिता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement