उत्‍तराखंड के एमबीए स्‍टूडेंट रणबीर एनकाउंटर फर्जी केस में 18 में से 17 पुलिसकर्मी दोषी

पांच साल पहले देहरादून में हुए रनबीर सिंह एनकाउंटर मामले में बड़ा फैसला सामने आया है. सीबीआई अदालत ने इस मामले में 18 में से 17 पुलिसवालों को दोषी माना है और एनकाउंटर को फर्जी करार दिया है.

Advertisement
रणबीर सिंह फर्जी एनकाउंटर रणबीर सिंह फर्जी एनकाउंटर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 जून 2014,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

पांच साल पहले देहरादून में हुए रनबीर सिंह एनकाउंटर मामले में बड़ा फैसला सामने आया है. सीबीआई अदालत ने इस मामले में 18 में से 17 पुलिसवालों को दोषी माना है और एनकाउंटर को फर्जी करार दिया है.

इस अदालत में सजा पर बहस होगी और सोमवार को सजा का ऐलान किया जाएगा. आपको बता दें कि पांच साल पहले 2009 में एमबीए स्टूडेंट रणबीर सिंह का ये कहते हुए एनकाउंटर किया गया था कि वह दून घाटी में जबरन पैसा उगाही का काम करता था.

Advertisement

हत्या के बाद सूबे में बड़ा हंगामा हुआ था. जिसके बाद राज्य सरकार ने मामले की सीबी सीआईडी जांच के आदेश दिए थे. लेकिन बाद में उस वक्त के मुख्यमंत्री निशंक ने इसे सीबीआई को सौप दिया गया था और परिवार की मांग के बाद इस मामले को देहरादून से दिल्ली में शिफ्ट कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement