रणबीर कपूर अपनी फिल्म संजू के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट से रिलेशनशिप के बारे में भी जवाब दे रहे हैं. वे भले ही साफ तौर पर कुछ नहीं कह रहे, लेकिन इशारों में अपने इस रिश्ते को स्वीकार कर चुके हैं.
हाल ही में एक लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने कहा, "मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर केवल तभी बात करता हूं, जब फिल्म को प्रमोट कर रहा हूं. लेकिन यदि मैं उस समय किसी रिलेशनशिप में हूं और मुझसे इस बारे में पूछें तो मैं जवाब जरूर दूंगा. कभी-कभी आप और आपका पार्टनर चुप रहता है और कभी-कभी कुछ भी छिपा नहीं होता. लेकिन हम इसका मजाक नहीं बनाना चाहते और न ही इसे रियलिटी शो बनने दे सकते हैं. मेरे साथ जो भी हो रहा है, उसकी निजता का सम्मान किया जाए. साथ ही उसका भी जो मैं आपसे शेयर कर रहा हूं."
रणबीर-आलिया फिर दिखे साथ, संजय दत्त के घर पर हुए स्पॉट
बता दें कि अनुपम चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था, "प्यार में होना सबसे खूबसूरत चीज है. यह सबसे खुशनुमा एहसास है. इश्क में हर चीज अच्छी लगती है. पानी भी प्यार में शरबत लगता है."
इतना ही नहीं रणबीर की बातचीत से ऐसा लगता है कि वह इस बार सिर्फ रिलेशनशिप तक नहीं रुकने वाले, बल्कि वह तो शादी के बारे में विचार कर रहे हैं. रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म संजू के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. उन्होंने हाल ही में मेकर्स के ट्विटर हैंडल से फैन्स से बातचीत की. इस ट्विटर चैट के दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा कि वह कब शादी करने का सोच रहे हैं तो रणबीर का जवाब था- उम्मीद है बहुत जल्द.
रणबीर ने बताया, "मैं शादी में यकीन रखता हूं. मुझे मेरे बच्चे चाहिए, मेरी पत्नी चाहिए, मुझे मेरा खुद का परिवार चाहिए. उम्मीद है कि मुझे यह खुशकिस्मती जल्द ही मिलेगी." याद हो कि हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी सभी को यह कहकर चौंका दिया था कि वह 30 की उम्र से पहले शादी कर लेना चाहती हैं.
महेन्द्र गुप्ता