रणबीर को है शादी की जल्दी, कहा- चाहिए अपने बच्चे और पत्नी

रणबीर ने हाल ही में कहा कि वह 27 की उम्र तक शादी कर लेना चाहते थे लेकिन जिंदगी प्लान के मुताबिक नहीं चलती.

Advertisement
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

पुनीत पाराशर / अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. रणबीर कपूर एक मैगजीन से बातचीत में यह कह चुके हैं कि वह आलिया के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन अभी यह बहुत नया मामला है. इतना ही नहीं रणबीर की बातचीत से ऐसा लगता है कि वह इस बार सिर्फ रिलेशनशिप तक नहीं रुकने वाले, बल्कि वह तो शादी के बारे में विचार कर रहे हैं.

Advertisement

रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म संजू के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. उन्होंने हाल ही में मेकर्स के ट्विटर हैंडल से फैन्स से बातचीत की. इस ट्विटर चैट के दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा कि वह कब शादी करने का सोच रहे हैं तो रणबीर का जवाब था- उम्मीद है बहुत जल्द.

हिरानी ने बताया- मुन्नाभाई में संजय दत्त को नहीं मिल रहा था लीड रोल

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर ने मीडिया से बातचीत में कहा, "जब मैं छोटा था, तब सोचता था कि मैं 27 की उम्र तक शादी कर लूंगा. 29-30 का होने तक मेरे बच्चे हो जाएंगे. मेरे 2 बच्चे होंगे. लेकिन जिंदगी वैसे नहीं चलती है जैसे आप प्लान करते हैं. यह तो वैसे चलती है जैसे आप और आपका पार्टनर तय करते हैं, कि चलो अब इस रिश्ते को अगले पायदान पर ले चलते हैं."

Advertisement

किसकी वजह से बदला गया रणबीर की फिल्म 'संजू' का क्लाइमेक्स? जानें

रणबीर ने बताया, "मैं शादी की संस्था में यकीन रखता हूं. मुझे मेरे बच्चे चाहिए, मेरी पत्नी चाहिए, मुझे मेरा खुद का परिवार चाहिए. उम्मीद है कि मुझे यह खुशकिस्मती जल्द ही मिलेगी." याद हो कि हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी सभी को यह कहकर चौंका दिया था कि वह 30 की उम्र से पहले शादी कर लेना चाहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement