रामपुर विधानसभा सीट पर चौतरफा मुकाबला
रामपुर सीट से इस बार समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने इस सीट से भारत भूषण को मैदान में उतारा है. इस सीट से बीएसपी ने जुबैर मसूद खान को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने अरशद अली खान अपना कैंडिडेट बनाया है.
57 फीसदी मतदाता मुसलमान
2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर लोकसभा सीट से आजम खान के चुनाव जीतने की वजह से ये सीट खाली हुई है. रामपुर सीट पर लगभग 3 लाख 81 हजार मतदाता हैं, इनमें से लगभग 57 फीसदी मुसलमान हैं.
आजम खान पर दर्जनों FIR
आजम खान की पत्नी ये चुनाव उस सियासी दौर में लड़ रही हैं जब उनके पति के सितारे गर्दिश में हैं. आजम खान पर लगभग 80 एफआईआर दर्ज हैं. इनमें बकरी चुराने से लेकर, मुर्गियां चुराने तक के आरोप हैं. आजम खान अपनी पत्नी का चुनाव प्रचार करते हुए भावुक अपील कर चुके हैं. आजम खान ने उपचुनाव में अपनी पत्नी का प्रचार करते हुए कहा था कि वे खुद को नहीं बेच सके हैं इसलिए उनपर केस दर्ज हुए हैं.
रामपुर उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए आजम खान ने कहा था कि उनकी बीवी जो प्रोफेसर पद से रिटायर हुई हैं, जिसने हजारों बच्चों और बच्चियों को पढ़ाया है. यह भैंस चोर हैं. क्या हुआ हमारे साथ और क्यों हो रहा है, इसलिए कि हम आपका सौदा नहीं कर सके. आपको बेच नहीं सके. अपने आपको नहीं बेच सके.
चुनाव प्रचार के दौरान रोये आजम
एक चुनावी रैली में आजम खान अपना दर्द बयां करते-करते रोने लगे थे. उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव जीतने की कीमत वे चुका रहे हैं. अब तक उनका वजन 22 किलो कम हो गया है. मोहल्ला चाह खजान में हुए जलसे में आजम खां रुक-रुककर कई बार रोए और आंसुओं की दुहाई देकर लोगों से वोट मांगा. रामपुर उपचुनाव सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं, वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी.
aajtak.in