बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा जल्द ही अमेरिका की मशहूर एडल्ट स्टार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं. राम गोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म के लिए मिया मालकोवा को कास्ट किया है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले रामू ने एक ग्राफ शेयर करते हुए ऐसा दावा किया कि मिया देश के पीएम नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा पापुलर हैं.
रामगोपाल ने ट्विटर हैंडल पर एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा, गूगल में मिया मालकोवा देश के पीएम नरेंद्र मोदी और देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी से भी ज्यादा पापुलर हैं.
कौन हैं मिया मालकोवा
बता दें कि एडल्ट एक्ट्रेस मिया ने 16 साल की उम्र में मैक्डॉनल्ड से काम करने की शुरुअात की थी. पॉर्न इंडस्ट्री में काम करने से पहले वो सिजलर्स नाम की फास्ट फूड चेन में काम करती थीं. मिया शादीशुदा हैं और उनके पति डैनी माउंटेन भी एक एडल्ट एक्टर हैं.
वन्दना यादव