डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से ही लगातार उससे जुड़े रहस्यों से पर्दा हटना जारी है. ऐसा ही एक रहस्य जुड़ा है पंजाब के संगरूर से. यहां पर डेरा सच्चा सौदा के नामचर्चा घर में करीब एक करोड़ 42 लाख की Porsche Cayenne GTS कार पिछले करीब 6 महीने से खड़ी है.
संभाल कर रखने के लिए बना है ऐल्युमिनियम का केबिन
कार को संभाल कर रखने के लिए डेरा नाम चर्चा घर के अंदर एक खास तरह का ऐल्युमिनियम का केबिन बनाया गया है और इस केबिन के अंदर इस गाड़ी को पूरी तरह से कवर करके दुनिया की नजरों से बचाकर पार्क करके रखा गया है. हरियाणा के गुड़गांव नंबर HR 24T 0025 की ये कार किसी की भी नजर में न आती अगर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंजाब सरकार की तरफ से इस डेरे की चेकिंग के बाद डेरे को सील ना किया जाता तो, इस महंगी लग्जरी कार की हकीकत किसी के भी सामने नहीं आती.
मालिक के बारे में बना हुआ है रहस्य
लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इस कार को लेकर अब तक स्थानीय प्रशासन कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे सका है. कार को छुपाकर रखने वालों ने कार से उसके कागजात भी गायब कर दिए हैं ताकि कार के मालिक के बारे में कोई भी जानकारी ना मिल सके. इसके साथ ही पंजाब पुलिस पोर्श कंपनी से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है ताकि इस कार के मालिक के बारे में कोई जानकारी मिल सके और ये साफ हो सके कि ये कार डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के या उसके परिवार के नाम पर है या किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर ली गई.
पुलिस के मुताबिक पोर्श की इस कार का ये मॉडल करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपये का है और पीले रंग के मेटेलिक कलर को लेने के लिए करीब आठ लाख रुपए की अतिरिक्त पेमेंट करनी पड़ती है. पंजाब पुलिस को आशंका है कि हो सकता है कि इस कार को पंजाब के संगरूर के नाम चर्चा घर में जान-बूझकर छिपाकर कर रखा गया हो और ये कार गुरमीत राम रहीम के लिए डेरे की ओर से ही खरीदी गई हो. इनकम टैक्स की नजरों से बचने के लिए इस कार को यहां पर छिपा कर रख दिया गया हो. इस मामले में संगरूर के डीसी अमर प्रताप सिंह विर्क ने कहा कि इस कार को लेकर स्थानीय प्रशासन तमाम जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहा है.
दिनेश अग्रहरि / सतेंदर चौहान