श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. चंपत राय ने कहा कि ओवैसी जी अपने घर में या अपनी पास की मस्जिद में टेलीविजन पर राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम देखें और इस्लाम की पद्धति के अनुसार आनंद मनाएं.
चंपत राय ने साफ कर दिया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पास विदेशी मुद्रा धन प्राप्त करने का पंजीकरण नहीं है और ना ही अभी पंजीकरण कराने का उनका कोई इरादा है. उन्होंने कहा कि हम पहले भारत में रहने वाले श्रद्धालुओं की शक्ति को बाहर निकालना चाहते हैं.
लोगों से अपील करते हुए चंपत राय ने कहा कि लोगों के मन में जो खुशी है वह व्यवहार में प्रकट होनी चाहिए. 5 अगस्त को मंदिरों में भजन पूजन कीर्तन प्रसाद वितरण के साथ-साथ मंदिरों को सजाना चाहिए. इससे पहले चंपत राय ने लोगों से अपील की थी कि वो भूमिपूजन में शामिल होने अयोध्या न आएं.
5 अगस्त को 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे PM मोदी, ये है पूरा शेड्यूल
गौरतलब है कि असदुद्दीन औवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे पर फिर सवाल खड़े किए थे. आजतक से खास बातचीत में ओवैसी ने कहा था कि प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे से सही संदेश नहीं जाएगा, इससे निष्पक्षता का संदेश नहीं जाएगा. सरकार को एक रुपया भी किसी धर्म पर नहीं खर्च करना चाहिए.
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवैसी ने कहा था कि धर्मनिरपेक्षता देश की रूह से जुड़ी है. धर्मनिरपेक्षता कोई करंसी नहीं, जिसे बंद कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद गिराने में कांग्रेस की भी भूमिका थी. कांग्रेस दफ्तरों से भी राम मंदिर के लिए मिट्टी भेजनी चाहिए.
कांग्रेस दफ्तरों की मिट्टी भी अयोध्या जाए, मस्जिद गिराने में थी भूमिका: ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संविधान के लिए मैं आवाज उठाता हूं और उठाता रहूंगा. सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. पूजन कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी का शामिल होना प्रधानमंत्री की संवैधानिक शपथ का उल्लंघन हो. ओवैसी ने कहा कि हम इस बात को नहीं भूल सकते हैं कि बाबरी 400 सालों तक अयोध्या में खड़ी थी और 1992 में इसे शहीद कर दिया गया.
aajtak.in