राज्यसभा ने बिना चर्चा के चंद मिनटों के अंदर पास कर दिया एससी/एसटी बिल

हर बार की तरह संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में भी काफी हंगामा हुआ है लेकिन सोमवार को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में चंद मिनटों के अंदर ही तीन महत्वपूर्ण बिलों को पारित कर दिया गया. दिलचस्प बात ये है कि इन बिलों को पास कराने से पहले कोई चर्चा भी नहीं की गई.

Advertisement
राज्यसभा में बिना चर्चा के मिनटों में पास हो गए 3 बिल राज्यसभा में बिना चर्चा के मिनटों में पास हो गए 3 बिल

मोनिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

कई दिनों तक हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद सोमवार को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में मिनटों के अंदर तीन अहम बिलों को पास कर दिया गया. इनमें एससी/एसटी(उत्पीड़न रोकथाम) संशोधन बिल भी शामिल था.

बिना चर्चा के पास हुए बिल
सोमवार को तीन बिलों को बिना किसी चर्चा के ही पारित कर दिया गया. आपको बता दें कि सरकार और विपक्ष के बीच 6 बिलों को पास कराने पर सहमति बन गई थी, जिसके बाद इन बिलों पर सदन में कोई चर्चा नहीं की गई.

Advertisement

सर्वदलीय बैठक में हुई चर्चा
सर्वदलीय बैठक में ही सरकार, विपक्ष और बाकी दलों के बीच 6 बिलों पर सहमति बन गई थी. इनमें एससी/ एसटी बिल, विनियोग विधेयक, एंटी हाईजैकिंग बिल, नाभीकिय उर्जा(संशोधन बिल), व्यवसायिक अदालतें अध्यादेश विधेयक, मध्यस्थता और सुलह (संशोधन विधेयक) शामिल हैं.

जुवेनाइल जस्टिस बिल होगा पास
मंगलवार को सरकार को पूरी उम्मीद है कि राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल को पास करा लिया जाएगा. संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि अगर कांग्रेस साथ दे तो जुवेनाइल जस्टि‍स बिल मंगलवार को ही पास हो सकता है. विपक्ष ने भी इस बिल को पास कराने पर सहमति जताई है. ये बिल लोकसभा में पारित हो चुका है और माना जा रहा है कि राज्यसभा में भी चर्चा के बाद इसे पास करा लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement