राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस समते कई बिल पास कराने के लिए सरकार ने मांगा विपक्ष का साथ

संसद के शीतकालीन सत्र को खत्म होने में दो दिन का समय बचा है और सरकार चाहती है कि मंगलवार और बुधवार को महत्वपूर्ण बिलों को पास करा लिया जाए.

Advertisement
राज्यसभा में पास हो सकता है कि जुवेनाइल जस्टिस बिल राज्यसभा में पास हो सकता है कि जुवेनाइल जस्टिस बिल

मोनिका शर्मा

  • ,
  • 22 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

संसद का शीतकालीन खत्म होने से पहले सरकार ने एक बार फिर जुवेनाइल जस्टिस बिल को पास कराने के लिए राज्यसभा में पेश किया है. दोपहर दो बजे बिल को लेकर सदन में चर्चा शुरू हुई. शीतकालीन सत्र बुधवार को खत्म होने जा रहा है. हर बार की तरह ये सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ता ही नजर आया लेकिन अब सरकार चाहती है कि आखिरी बचे दो दिनों के अंदर महत्वपूर्ण बिलों को पास करा लिया जाए. इनमें जुवेनाइल जस्टिस बिल भी शामिल है.

Advertisement

सरकार ने विपक्ष से की अपील
सरकार ने इन महत्वपूर्ण बिलों को पास कराने में विपक्ष से साथ देने की अपील की है. संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, 'अगर कांग्रेस अनुमति देती है, तो उम्मीद है कि हम मंगलवार को चर्चा के बाद जुवेनाइल जस्टिस बिल को पास करा पाएंगे.' नायडू ने कहा कि इस बिल को पास कराना बेहद जरूरी है ताकि भविष्य में नाबालिगों को अपराध करने से रोका जा सके. उन्होंने कहा, 'हमें जुवेनाइल जस्टिस बिल पास करना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की चीजें न हों और इससे नाबालिगों में डर पैदा हो.'

इन बिलों को पास करने की कोशिश
बताया जाता है‍ कि सर्वदलीय बैठक में फैसला हुआ है कि तीन विधेयकों पर फैसला हुआ है. जिन अहम बिलों को पास कराने की कोशिश की जाएगी, उनमें जुवेनाइल जस्टिस (देखभाल और बच्चों की सुरक्षा) विधेयक, बाल श्रम (निषेध एवं नियमन) विधेयक, विसलब्लोअर्स सुरक्षा (संसोधन) विधेयक पर बचे हुए समय में चर्चा होगी.

Advertisement

निर्भया की मां ने जताई उम्मीद
16 दिसंबर गैंगरेप पीड़िता 'निर्भया' के माता-पिता ने मंगलवार को संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात की और उम्मीद जताई की मंगलवार को जुवेनाइल जस्टिस बिल राज्यसभा में पास हो जाएगा. ये बिल लोकसभा में पास हो चुका है. नकवी ने कहा, 'हमने सबके साथ इस बारे में चर्चा की है. सभी पार्टियों की राय है कि जुवेनाइल जस्टिस बिल पास हो.' निर्भया की मां ने कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा दिलाया गया है कि जुवेनाइल जस्टिस मंगलवार को राज्यसभा में पास हो जाएगा.

तो कानून के शिकंजे से निकल नहीं पाता निर्भया का नाबालिग दोषी
निर्भया को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाने वाले नाबालिग आरोपी को पिछले हफ्ते दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से रिहा करने का आदेश दिया गया है. कोर्ट ने कहा कि वो कानून से आगे बढ़कर कोई फैसला नहीं सुना सकती. निर्भया की मां ने कहा कि अगर ये बिल 6 महीने पहले पारित हो जाता तो नाबालिग दोषी आज रिहा नहीं हो पाता . उन्होंने कहा, भले ही इसमें देरी हो गई हो लेकिन वो चाहती हैं कि बिल संसद में पास हो जाए.

डीडीसीए पर राज्यसभा में हंगामा
मंगलवार को डीडीसीए विवाद को लेकर राज्यसभा में हंगामा हुआ. शोर-शराबे के बीच अध्यक्ष ने सुबह 11.30 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement