जबसे रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'काबली' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई है, तब से सारे फैन्स इसी फिराक में हैं कि कैसे भी उनके मेगास्टार का लुक उन्हें देखने को मिल जाए. इंटरनेट पर तो फैन्स ने अपने आप ही रजनीकांत के अलग-अलग लुक्स की इमेजेस और फोटोज डिजाइन करके पोस्ट करना शुरु कर दिया. लेकिन आखिरकार यह इंतजार खत्म हुआ. रजनीकांत की फिल्म 'काबली' का फर्स्ट लुक आज रिलीज हो गया.
इंटरनेट पर ट्विटर के जरिए '#Kabali' के नाम से यह फर्स्ट लुक वायरल हो रहा है और बेहिसाब पॉपुलेरिटी बटोर रहा है. रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने यह फर्स्ट लुक माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर शेयर किया और तुरंत ही फॉलोअर्स की बाढ़ आ गई. उसके बाद इस फोटो को भारी तादाद में लाइक्स और शेयर्स मिल रहे हैं.
गौरतलब है कि आज ही कमल हासन की आने वाली फिल्म 'थूंगावनम' का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ है. इससे पहले साल 2005 में ऐसा हुआ था जब रजनी की 'चंद्रमुखी' और कमल हासन की 'मुम्बई एक्सप्रेस' एक दिन के अंतराल पर रिलीज हुई थीं.
aajtak.in