सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 2.0 की शूटिंग अब खत्म होने की कगार पर है. फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिल्म के कुछ गाने और पैच वर्क बस बाकी रह गए हैं.
शंकर ने ट्वीट किया जिसमें उनके टीम मेंबर्स भी साथ नजर आ रहे हैं, इस ट्वीट में शंकर ने लिखा है, '2.0 का मेजर
सीन खत्म करने के बाद मेरी टीम, एक गाना और कुछ पैच वर्क और रह गए हैं.
ग्रैंड तरीके से लॉन्च होगा 'बाहुबली 2' का ट्रेलर, नोट कर लें डेट
सबसे रोचक बात तो ये है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं और यह खिलाड़ी कुमार की फिल्म तमिल फिल्म होगी. फिल्म इस साल दिवाली में रिलीज होगी. फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में एक साथ रिलीज की जाएगी.
साकेत सिंह बघेल