राजनाथ को आजम खान की चिट्ठी, 'मुसलमानों को हिंदू बताने वाले RSS चीफ पर क्या कार्रवाई की'

यूपी सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर संघ प्रमुख पर कार्रवाई करने की मांग की है. आजम खान का कहना है कि संघ प्रमुख ने देश के दूसरे बहुसंख्यक समुदाय को हिंदू कहकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.

Advertisement
यूपी के वरिष्ठ मंत्री आजम खान यूपी के वरिष्ठ मंत्री आजम खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

यूपी सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर संघ प्रमुख पर कार्रवाई करने की मांग की है. आजम खान का कहना है कि संघ प्रमुख ने देश के दूसरे बहुसंख्यक समुदाय को हिंदू कहकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. किसी की बपौती नहीं हिंदुत्व: मोहन भागवत

Advertisement

आजम खान ने कहा, 'कुछ लोग देश का माहौल खराब करने पर आमदा हैं. हमें आज ही गृह मंत्रालय से सांप्रदायिक दंगों को लेकर अलर्ट मिला. गृह मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि कुछ असामाजिक तत्व भड़काऊ भाषण या फिर भड़काऊ साहित्य का इस्तेमाल कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. इसलिए मैंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ क्या कार्रवाई करने वाले हैं, जिन्होंने देश के दूसरे बहुसंख्यक समुदाय को हिंदू कहकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. ऐसे वक्त में जब गृहमंत्रालय का यह अलर्ट आया है, तब उन्होंने देश का माहौल बिगाड़ने की बात कही है.'

आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के गोल्डन जुबली समारोह में मोहन भागवत ने कहा था, 'हिंदुस्तान एक हिंदू राष्ट्र है. हिंदुत्व हमारे राष्ट्र की पहचान है और यह अन्य धर्मों को खुद में समाहित कर सकता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement