मलाइका संग ठुमके लगाकर खुश हैं राजकुमार राव

अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म 'डॉली की डोली' में मलाइका अरोड़ा के साथ ठुमके लगाए हैं, जिससे वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने यह मौका देने के लिए फिल्म के निर्माता अरबाज खान को धन्यवाद भी दिया है.

Advertisement
राजकुमार राव (फाइल फोटो) राजकुमार राव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 27 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म 'डॉली की डोली' में मलाइका अरोड़ा के साथ ठुमके लगाए हैं, जिससे वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने यह मौका देने के लिए फिल्म के निर्माता अरबाज खान को धन्यवाद भी दिया है.

राजकुमार ने फिल्म में 'फैशन खतम मुझपे' गाने में मलाइका के साथ ठुमके लगाए हैं. उन्होंने इस आइटम सॉन्ग का लिंक ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है, 'यह उनके लिए है, जिन्होंने इसे नहीं देखा है. मैंने इस आइटम सांग में अपना हाथ आजमाया है. पूरे गाने में और भी बहुत कुछ है.'

Advertisement

राजकुमार (30) ने अरबाज और फिल्म निर्देशक अभिषेक डोगरा का यह मौका उन्हें देने के लिए आभार जताया.

'डॉली की डोली' में अभिनेत्री सोनम कपूर और 'फुकरे' फिल्म के अभिनेता पुलकित सम्राट तथा वरुण शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. यह फिल्म 23 जनवरी, 2015 को प्रदर्शित होने जा रही है.

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement