बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले आलिया और राजकुमार को 2017 को पेटा हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलीब्रिटीज का खिताब दिया गया है. इस रेस में अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर, सनी लियोनी, आर माधवन, विद्युत जामवाल, कंगना रनौत औऱ श्रीदेवी भी शामिल थे. इस बार चुनाव करना आसान नहीं था.
पेटा के सहयोगी निदेशक सचिन बंगेरा ने कहा, 'आलिया भट्ट और राजकुमार राव फिट, हॉट हैं. अपने फैंस के लिए वो एक बेहतरीन उदाहरण सेट कर रहे हैं. साथ ही उन लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं जो इस पर्यावरण बदलाव से खुद को कम प्रभावित होने देना चाहते हैं.' उन्होंने कहा कि दोनों ही विजेताओं ने ये साबित किया है कि वह वेज फूड को लेकर कितने पैशनेट हैं
पोर्न स्टार रहे पति के साथ सनी लियोनी ने कराया न्यूड फोटोशूट
इस खिताब को आलिया ने कहा, 'मैं शाकाहारी खाना ही पंसद करती हूं, स्वस्थ जिंदगी का ये सही तरीका है.' एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार के साथी कलाकार रहे आयुष्यमान खुर्राना ने कहा, ' राजकुमार में कोई बुरी आदत नहीं है. वह शराब नहीं पीते हैं न तो सिगरेट. वो मांसाहारी खाना भी नहीं खाते.'
अवॉर्ड पाने की खुशी को न्यूटन स्टार ने सोशल मीडिया पर शेयर करते लिखा, 'ये खिताब मेरे लिए बहुत स्पेशल है.'
गौरतलब है कि राजकुमार राव ऐश्वर्या राय के साथ 'फन्ने खां' की तैयारियों में लगे हैं और आलिया भट्ट अगले साल मार्च में 'राजी' में पर्दे पर नजर आएंगी.
पूजा बजाज