'स्टोन मैन' का आतंक: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी!

राजकोट में पिछले 40 दिन में तीन लोगों के कत्ल के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. एक तरह से किए किए गए तीहरे कत्ल में पुलिस के हाथ वारदात की जगह सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखा है. पुलिस अब इस फुटेज के तहत संदिग्ध की तलाश में जुट गई है. शक है कि फुटेज में दिख रहा संदिग्ध शख्स ही स्टोनमैन है.

Advertisement
पहले भी आया था स्टोन मैन पहले भी आया था स्टोन मैन

मुकेश कुमार

  • राजकोट,
  • 10 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

राजकोट में पिछले 40 दिन में तीन लोगों के कत्ल के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. एक तरह से किए किए गए तीहरे कत्ल में पुलिस के हाथ वारदात की जगह सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखा है. पुलिस अब इस फुटेज के तहत संदिग्ध की तलाश में जुट गई है. शक है कि फुटेज में दिख रहा संदिग्ध शख्स ही स्टोनमैन है.

शहर- राजकोट
तारीख- 2 जून
वक्त- तड़के सुबह
वारदात- पत्थर से कुचलकर हत्या

सीसीटीवी में सफेद कपड़ों में दिख रहे वल्लभभाई रंगानी की लाश बरामद हुई थी. उनकी लाश बुरी तरह से पत्थरों से कुचली हुई थी. पुलिस को शक है कि इनके साथ चल रहा शख्स संदिग्ध स्टोनमैन है, जिसने आतंक मचा रखा है. वल्लभभाई की हत्या के बाद उनके फोन से उसके घर पर कातिल कॉल करके कहता है, 'मैंने इसको टपका दिया है, जो कर सकते हो, कर लो.'

राजकोट शहर में तीन लोगों की शहर के अलग-अलग इलाकों में पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. तीनों ही हत्या का वक्त सुबह सवेरे का है. तीनों ही कत्ल के बाद सनकी कातिल ने परिवार वालों को फोन कर वही दो लाइन दोहराई है, जो वल्लभभाई की हत्या के बाद उनके परिवार से कही थीं. इस वारदात से पूरे इलाके लोग सहमे हुए हैं.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
इस खूंखार कातिल की तलाश में अंधेर में तीर चलाती पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस इस शख्स की तालाश में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. क्योंकि लोगों में ये खौफ है कि वो दरिंदा कब कहां और किसे अपना अगला शिकार बना ले. कातिल कत्ल करने के लिए हथियारों का नहीं बल्कि पत्थर का इस्तेमाल करता है.

पहले भी आया था स्टोन मैन
राजकोट के इतिहास में ये पहला मौका नहीं है. बल्कि आज से सात साल पहले साल 2009 में इसी तरह गुमनाम कातिल ने एक-एक कर तीन लोगों को पत्थरों से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था. इस पत्थर मार कातिल की वापसी ने लोगों को उन्हीं पुराने दिनों की याद दिला दी है. पुलिस कातिल की तलाश में लगी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement