रजनीकांत की 'काला' का म्‍यूजिक लॉन्‍च, 9 गाने

फिल्म काला के गाने तमिल भाषा में रिलीज किए गए हैं. इन्हें वंडरबार स्टूडियो नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है

Advertisement
रजनीकांत की फिल्म काला का पोस्टर रजनीकांत की फिल्म काला का पोस्टर

अनुज मिश्रा

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' का म्यूजिक बुधवार सुबह 9 बजे रिलीज कर दिए गया. फिल्म के गाने तमिल भाषा में रिलीज किए गए हैं. इन्हें वंडरबार स्टूडियो नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

इन गानों को मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं. बुधवार शाम मेकर्स ने चेन्नई में गानों के कंपोजर संतोष नारायण का एक लाइव इवेंट भी आयोजित किया है. फिल्म का गाना सेमा वेह्टु (Semma Weightu) 1 मई को रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 32 लाख से ज्यादा लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं.

Advertisement

रिलीज हुआ 'छम्मा छम्मा गर्ल' का कमबैक सॉन्ग 'बेवफा ब्यूटी', VIDEO

7 मई को फिल्म का एलबम प्रिव्यू वीडियो रिलीज किया गया था. अंग्रेजी न्यूज पोर्टल द न्यूज मिनट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपोजर संतोष नारायण ने कहा कि फिल्म के तमिल वर्जन में 9 गाने होंगे जबकि अन्य वर्जन्स में सिर्फ 8 गाने शामिल किए जाएंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से फिल्म के गानों का ज्यूकबॉक्स लिंक शेयर किया है. अपने ट्वीट में धनुष ने लिखा- वंडरबार फिल्म्स पेश करते हैं सुपरस्टार काला का तमिल ऑडियो. उम्मीद है आप इसे इंजॉय करेंगे.

रजनीकांत की यह फिल्म पहले 27 अप्रैल को रिलीज होने जा रही थी जिसे बाद में 7 जून के लिए शिफ्ट कर दिया गया. फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 2 करोड़ 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे अब तक यूट्यूब पर देखा है और अब फिल्म का म्यूजिक भी पसंद किया जा रहा है. रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' में 6 गाने शामिल किए गए थे जिन्हें लोगों ने खासा पसंद किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement