केजरीवाल का स्टिंग ऑडियो जारी करने वाले राजेश गर्ग आम आदमी पार्टी से निलंबित

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. पार्टी का यह फैसला अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत लिया गया है. पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी ने यह फैसला लिया. गर्ग की प्राथमिकता सदस्यता रद्द कर दी गई है.

Advertisement
Rajesh Garg Rajesh Garg

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. पार्टी का यह फैसला अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत लिया गया है. पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी ने यह फैसला लिया. गर्ग की प्राथमिकता सदस्यता रद्द कर दी गई है.

केजरीवाल पर कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाने वाले AAP के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस भेजा है. इस नोटिस में राजेश गर्ग ने कुमार विश्वास पर मानहानि का आरोप लगाया है. बीते दिनों जारी किए गए केजरीवाल के स्टिंग ऑडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमार विश्वास ने राजेश गर्ग को अवसरवादी और ब्लैकमेलर कहा था. विश्वास का कहना था कि गर्ग आखिर इतने दिनों तक चुप क्यों रहे. कुमार विश्वास की इस प्रतिक्रिया से राजेश गर्ग नाराज हो गए थे और विश्वास पर मानहानि का केस दायर करने की बात कही थी.

Advertisement

क्या है पूरा मामला
पूर्व AAP विधायक राजेश गर्ग ने एक ऑडियो स्टिंग के जरिए केजरीवाल और अपनी बातचीत का खुलासा किया था. इस ऑडियो में केजरीवाल कथित तौर पर कांग्रेस विधायकों को तोड़े जाने की बात कर रहे हैं.

इस स्टिंग में केजरीवाल से मिलती जुलती आवाज का शख्स कांग्रेस के छह विधायकों को तोड़कर अलग पार्टी बनवाने और समर्थन की बात की जा रही है.

गर्ग की निंदा करते हुए पार्टी ने कहा था कि रिकार्डिंग एक असंतुष्ट तत्व द्वारा हस्तांतरित किया गया जिसे पार्टी का टिकट नहीं मिला था. यह ऑडियो साल 2013 की बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement