राजस्थान: बंद हुआ ये 'नेहरू' संस्थान, UGC से नहीं मिल रहा था ग्रांट

राजस्थान विश्वविद्यालय ने सेंटर फॉर नेहरू स्टडिज को बंद करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि यूजीसी से ग्रांट ना मिलने के बाद यह कदम उठाया गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक / शरत कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर चलने वाले सेंटर फॉर नेहरू स्टडिज को बंद कर दिया है. राजस्थान यूनिवर्सिटी ने सेंटर फॉर नेहरू और बुद्धिस्ट स्टडिज समेत इस तरह के पांच सेंटरों को बंद किया है, जिसमें सेंटर फॉर नेहरू स्टडीज भी है. यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि केंद्र सरकार की तरफ से यूजीसी से ग्रांट नहीं मिल रही है, जिसकी वजह से इस सेंटर को चलाना संभव नहीं हो पा रहा है.

Advertisement

कहा जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही राजस्थान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वीसी सिंह के अध्यक्षता में 4 सदस्यों की कमेटी बनाई गई थी और उस कमेटी ने कुलपति को रिपोर्ट सौंपी थी कि इन सेंटरों को बंद कर इनकी जगह दूसरी रिसर्च के काम किए जाएं.

हालांकि यूनिवर्सिटी ने सेंटर फॉर अंबेडकर स्टडिज,सेंटर फॉर गांधियन स्टडिज और सेंटर फॉर सिख स्टडिज समेत 23 स्टडिज सेंटर बंद नही किए हैं. यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा जा रहा है कि इन सेंटर्स को यूजीसी के तरफ से ग्रांट मिलने के बाद खोला गया था लेकिन यूजीसी ने धीरे-धीरे ग्रांट देने से अपना हाथ पीछे खींच लिया.

यह भी कहा जा रहा है कि सरकारी ग्रांट नहीं मिलने से छात्रों की रुचि इन स्टडीज में कम हो गई है. स्टाफ की कमी और लंबे समय से रिसर्च के काम नहीं होने की वजह से इन सेंटर्स को बंद किया जा रहा है, इनकी जगह नए रिसर्च कोर्स शुरू किए जाएंगे और नए सेंटर खोले जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement