राजस्थान में सरिस्का टाइगर रिजर्व से एक अच्छी खबर आई है. सरिस्का की बाघिन टी-14 ने दो शावकों को जन्म दिया है. सरिस्का में तालाब के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में टी-14 के दोनों नन्हे शावक कैद हुए हैं.
वीडियो में पानी पीने गई बाघिन के पीछे पीछे दोनों बच्चे दिखाई दे रहे हैं. सरिस्का में पिछले कई दिनों से बाघों को लेकर बुरी खबर आ रही थी.
इसी बीच शनिवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यह भी ऐलान कर दिया था कि सरिस्का में टाइगर सुरक्षित नहीं हैं लिहाजा अब कोई भी टाइगर सरिस्का नहीं भेजे जाएंगे. लेकिन शाम होते-होते यह खबर आई कि सरिस्का की बाघिन टी-14 ने दो शावकों को जन्म दिया है.
सरिस्का में आए मेहमानों को देखकर वन विभाग के अलावा सभी बीघ प्रेमी भी बेहद खुश हैं. सरिस्का कभी बाघों से भरा रहता था, लेकिन शिकारियों की वजह से सरिस्का से बाघ खत्म होते चले गए. फिलहाल सरिस्का में 8 बाघिन के अलावा 4 बाघ और शावक हैं.
प्रदेश सरकार ने शनिवार की मीटिंग में तय किया था कि जंगल के अंदर के 26 गांव जब तक वहां से हट नहीं जाते तब तक सरिस्का में नए टाइगर नहीं भेजे जाएंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों ही तारबंदी में फंसकर टी-11 की मौत हो गई थी, बाद में पता चला कि उसका शिकार किया गया था. टाइगर संख्या टी-5 अभी भी लापता है, इसकी खोजबीन जारी है लेकिन अब तक उसका सुराग नहीं मिल पाया है.
शरत कुमार