सरकार ने जिस दिन सरिस्का में नए बाघों की एंट्री पर रोक लगाई, उसी दिन 2 नए शावक नजर आए

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को यह ऐलान किया था कि सरिस्का में टाइगर सुरक्षित नहीं हैं लिहाजा अब कोई भी टाइगर सरिस्का नहीं भेजे जाएंगे. लेकिन शाम होते-होते यह खबर आई कि सरिस्का की बाघिन टी-14 ने दो शावकों को जन्म दिया है.

Advertisement
सरिस्का में टहलता एक बाघ सरिस्का में टहलता एक बाघ

शरत कुमार

  • सरिस्का ,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

राजस्थान में सरिस्का टाइगर रिजर्व से एक अच्छी खबर आई है. सरिस्का की बाघिन टी-14 ने दो शावकों को जन्म दिया है. सरिस्का में तालाब के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में टी-14 के दोनों नन्हे शावक कैद हुए हैं.

वीडियो में पानी पीने गई बाघिन के पीछे पीछे दोनों बच्चे दिखाई दे रहे हैं. सरिस्का में पिछले कई दिनों से बाघों को लेकर बुरी खबर आ रही थी.

Advertisement

इसी बीच शनिवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यह भी ऐलान कर दिया था कि सरिस्का में टाइगर सुरक्षित नहीं हैं लिहाजा अब कोई भी टाइगर सरिस्का नहीं भेजे जाएंगे. लेकिन शाम होते-होते यह खबर आई कि सरिस्का की बाघिन टी-14 ने दो शावकों को जन्म दिया है.

सरिस्का में आए मेहमानों को देखकर वन विभाग के अलावा सभी बीघ प्रेमी भी बेहद खुश हैं. सरिस्का कभी बाघों से भरा रहता था, लेकिन शिकारियों की वजह से सरिस्का से बाघ खत्म होते चले गए. फिलहाल सरिस्का में 8 बाघिन के अलावा 4 बाघ और शावक हैं.

प्रदेश सरकार ने शनिवार की मीटिंग में तय किया था कि जंगल के अंदर के 26 गांव जब तक वहां से हट नहीं जाते तब तक सरिस्का में नए टाइगर नहीं भेजे जाएंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों ही तारबंदी में फंसकर टी-11 की मौत हो गई थी, बाद में पता चला कि उसका शिकार किया गया था. टाइगर संख्या टी-5 अभी भी लापता है, इसकी खोजबीन जारी है लेकिन अब तक उसका सुराग नहीं मिल पाया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement