पायलट गुट के विधायक दीपेंद्र का दावा- हमारे पास 30 MLA, फ्लोर टेस्ट हो

सचिन पायलट गुट के करीबी और चुरू से विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने आजतक के साथ खास बातचीत में दावा किया कि हमारे साथ लगभग 30 विधायक हैं, और विधायक भी हमारे साथ आ सकते हैं. सदन में फ्लोर टेस्ट बिल्कुल होना चाहिए.

Advertisement
CM अशोक गहलोत से नाराज चल रहा है सचिन पायलट गुट (फाइल फोटो-पीटीआई) CM अशोक गहलोत से नाराज चल रहा है सचिन पायलट गुट (फाइल फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

  • 'हम डेढ़ साल में अपने क्षेत्र में विकास नहीं होने से हैं नाराज'
  • अभी अलग पार्टी के बारे में नहीं सोचाः दीपेंद्र सिंह शेखावत

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिलहाल अपनी सरकार बचा ली है, लेकिन राज्य में सियासी संकट बरकरार है. इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुट के एक करीबी विधायक ने दावा किया है कि हमारे साथ 30 विधायक हैं. अलग होने की सूरत में हम भारतीय जनता पार्टी में नहीं जाएंगे.

Advertisement

सचिन पायलट गुट के करीबी और चुरू से विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने आजतक के साथ खास बातचीत में दावा किया कि हमारे साथ लगभग 30 विधायक हैं, और विधायक भी हमारे साथ आ सकते हैं.

राज्य में सत्तारुढ़ कांग्रेस पर पार्टी के ही विधायक दीपेंद्र सिंह ने शीर्ष नेतृत्व से नाराजगी की वजह बताते हुए कहा कि वे पार्टी से इसलिए नाराज हैं क्योंकि पिछले 1.5 साल से राजस्थान में कोई काम नहीं हुआ है. हमारे क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. एक इंच सड़क तक नहीं बन सकी है. पानी की व्यवस्था भी नहीं हुई है.

'अलग पार्टी के बारे में नहीं सोचा'

उन्होंने कांग्रेस से अलग होने को लेकर सवाल पर कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में नहीं जाएंगे. हम कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. हमने अभी अलग पार्टी के बारे में नहीं सोचा है.

Advertisement

सचिन पायलट अब क्या करेंगे, इस सवाल पर दीपेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि न तो हम केंद्रीय नेतृत्व को नाराज कर रहे हैं और न ही क्षेत्रीय नेतृत्व को. हम अपने क्षेत्र में काम नहीं करने से नाराज हैं.

क्या अब राजस्थान विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना चाहिए, इस पर दीपेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बिल्कुल फ्लोर टेस्ट होना चाहिए. दूध का दूध पानी का पानी हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सचिन पायलट के साथ हैं.

सचिन गुट का दावा- गहलोत के पास 84 विधायक

इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज चल रहे उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने समझौते की कोई भी शर्त नहीं रखी और आलाकमान से किसी भी तरह की उनकी बातचीत नहीं चल रही है. हालांकि पायलट गुट का दावा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास कांग्रेस के महज 84 विधायक हैं बाकी हमारे साथ जुड़े हुए हैं.

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुट का यह दावा उस समय आया है जब आज सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 100 से अधिक विधायकों की परेड करा डाली. गहलोत को 109 विधायकों का समर्थन हासिल है. इनमें से 104 जयपुर में मौजूद हैं, जबकि 5 विधायकों ने समर्थन पत्र सौंप दिया है. जबकि सचिन पायलट के समर्थन में उन्हें (पायलच) मिलाकर कुल 17 विधायक ही हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- BJP की मांग- विधायकों को रिजॉर्ट में छिपा रहे गहलोत, तुरंत कराएं फ्लोर टेस्ट

इस बीच राजस्थान में कांग्रेस चीफ व्हीप महेश जोशी ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में दावा किया कि कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है. हमें पता नहीं है कि पायलट खेमे में क्या हुआ है.

इसे भी पढ़ें --- अशोक गहलोत के समर्थन में 109 MLA, 16 पायलट के साथ, टल गया सियासी संकट?

इससे पहले, ऐसा दावा किया जा रहा था कि पायलट को मनाने के लिए कांग्रेस के 5 दिग्गज नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, पी चिदंबरम और अहमद पटेल ने उनसे बात की है. हालांकि पायलट इस बात से इनकार कर रहे हैं कि उनकी किसी आलाकमान से बातचीत हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement