राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर और मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे. परीक्षा के दौरान आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी.
उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, हैंडबैग, डायरी सहित अंगूठी, घड़ी, पर्स भी नहीं ले जा सकंगे. परीक्षा केंद्रों पर दो-दो महिला व पुरुष पुलिसकर्मी के अलावा जरूरत पडऩे होमगार्ड जवान भी तैनात किए जाएंगे. यह परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित होगी.
इस बार परीक्षा के लिए 8,74,604 आवेदन प्राप्त हुए हैं. एग्जाम के लिए 3-4 हजार सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें 300 केंद्र संवेदनशील हो सकते हैं. सुबह सेकंड लेवल के 7,35,465 और दोपहर में फर्सट लेवल के 1,68,008 कैंडिडेट्स शामिल होंगे.
महत्वपूर्ण तारीख:
परीक्षा की तारीख: 7 फरवरी
परीक्षा का समय: 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे / 2.30 बजे से 5.00 बजे तक