राजस्थान के सियासी घमासान के बीच हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट के समर्थन में ट्वीट किया है. साथ ही गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि राजस्थान सरकार सत्ता बचाने के लिए एसओजी का दुरुपयोग कर रही है.
यह भी पढ़ें: NDA सांसद का बड़ा आरोप- गहलोत की सरकार गिरने से बचा रहीं वसुंधरा
एनडीए में शामिल और बीजेपी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार पर एसओजी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो सचिन पायलट के साथ हैं.
यह भी पढ़ें: वसुंधरा पर गहलोत सरकार बचाने का आरोप, बेनीवाल को BJP ने दी चुप रहने की हिदायत
हनुमान बेनीवाल ने कहा, 'राजस्थान सरकार सत्ता बचाने के लिए SOG का दुरुपयोग कर रही है. जबकि नेताओं पर हमले, धमकियों से जुड़े प्रकरण पुलिस थानों में धूल फांक रहे हैं. जनता के काम हो नहीं रहे है, ब्यरोक्रेट्स हावी हैं और सरकार होटलों में कैद है.'
वहीं हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं जो कहता हूं वो करता हूं और जनविरोधी अशोक गहलोत सरकार को अपदस्थ करने के लिए सचिन पायलट ने जो बीड़ा उठाया उसमें मैं पायलट के साथ हूं.' बता दें कि इससे पहले हनुमान बेनीवाल राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर कांग्रेस के कई विधायकों से बात करने का आरोप भी लगा चुके हैं.
aajtak.in