राजस्थान के राज्यपाल पर अधीर का तंजः कलराज जी की कला काबिले तारीफ है

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल ने 21 दिनों के वक्त की बात इसलिए की है, ताकि बीजेपी अपनी स्थिति मजबूत कर सके.

Advertisement
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो-PTI) कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

  • अधीर रंजन चौधरी ने कसा तंज
  • बोले- कामयाब नहीं होंगे देंगे साजिश

राजस्थान विधानसभा के सत्र को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच खींचतान जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल ने 21 दिनों के वक्त की बात इसलिए की है, ताकि बीजेपी अपनी स्थिति मजबूत कर सके. कांग्रेस नेता ने तंज कसा कि कलराज जी की कला काबिल-ए-तारीफ है.

Advertisement

अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट करके कहा, 'राज्यपाल ने 21 दिनों के वक्त की बात इसलिए की है, ताकि बीजेपी अपनी स्थिति मजबूत कर सके और हरियाणा में अपने घोड़ों की संख्या बढ़ा सके. कांग्रेस और उसके सहयोगी दल किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे. कलराज जी की कला काबिल-ए-तारीफ है.'

जयपुर में चल रही है कैबिनेट बैठक

राजस्थान में सरकार और राज्यपाल के बीत तनातनी लगातार जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. जयपुर में इस वक्त कैबिनेट की बैठक चल रही है. इस कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव तीसरी बार पास करके राज्यपाल कलराज मिश्र के पास भेजा जा सकता है.

इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्रा ने विधानसभा का सत्र बुलाने के गहलोत सरकार के प्रस्ताव पर कुछ सवाल खड़े किए हैं. कैबिनेट की बैठक में उन्हीं सवालों पर चर्चा हो रही है. खबर है कि सरकार राज्यपाल को कैबिनेट की बैठक के बाद जवाब भेज सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement