सुरजेवाला बोले- पायलट बीजेपी में नहीं जाना चाहते तो बंद करें उनके नेताओं से बात

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सचिन पायलट को दो बार विधायक दल की बैठक में बुलाया गया, लेकिन वो नहीं आए. हमें भारी मन से सचिन पायलट पर फैसला लेना पड़ा है.

Advertisement
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

  • भारी मन से सचिन पायलट पर फैसला लेना पड़ाः सुरजेवाला
  • कहा- पार्टी आलाकमान ने पायलट के प्रति उदारता दिखाई

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की सियासी लड़ाई अब खुलकर सामने आ चुकी है. दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने भी अपना पक्ष रखा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश की गई है, जो जनमत का अपमान है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया. पार्टी आलाकमान ने उनके प्रति उदारता दिखाई है. सचिन पायलट होनहार युवा नेता हैं. कांग्रेस ने सचिन पायलट को काफी आगे बढ़ाया, लेकिन उन्होंने पार्टी के प्रति निष्ठा नहीं दिखाई.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सचिन पायलट को दो बार विधायक दल की बैठक में बुलाया गया, लेकिन वो नहीं आए. हमें भारी मन से सचिन पायलट पर फैसला लेना पड़ा है. अगर सचिन पायलट बीजेपी में नहीं जाना चाहते हैं तो बीजेपी के नेताओं से बात बंद करें. बीजेपी ने उन्हें बरगलाने की कोशिश की है.

सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट और कई कांग्रेस MLA जो आज मौजूद नहीं हैं, उनको हमने बहुत बार कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आने का निमंत्रण दिया और कहा कि अगर आपको लगता है कि कांग्रेस विधायक दल का बहुमत आपके पास है तो आइए अपना बहुमत साबित कीजिए और अपना अधिकार है ले लीजिए.

Advertisement

सचिन पायलट सरकार गिराने के लिए किस्तों की डील कर रहे थे, मेरे पास प्रूफ हैं: गहलोत

बता दें कि गहलोत ने सीधे सचिन पायलट पर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराने का आरोप लगाया है. गहलोत ने यहां तक कह दिया कि उनके पास इसके सबूत हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अबतक सचिन पायलट की तरफ से ये कहा जा रहा है कि उन्होंने पांच साल मेहनत की थी और सीएम पद पर कब्जा अशोक गहलोत ने जमा लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement