राजस्थान: गहलोत सरकार को राहत, BTP के दो विधायकों ने किया समर्थन का ऐलान

भारतीय ट्राइबल पार्टी के दोनों विधायकों ने गहलोत सरकार को समर्थन देने की घोषणा की है. बीटीपी के विधायक रामप्रसाद और राजकुमार रौत ने कहा कि चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास गलत है. हम सरकार के साथ हैं.

Advertisement
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

देव अंकुर

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

  • BTP का गहलोत सरकार को समर्थन देने का ऐलान
  • विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच गहलोत सरकार को राहत मिली है. भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दोनों विधायकों ने गहलोत सरकार को समर्थन देने की घोषणा की है.

बीटीपी के दोनों विधायकों ने शनिवार को सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की और समर्थन का ऐलान किया. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दोनों विधायकों ने उनकी प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की. अपने मांगपत्र के साथ चर्चा कर उन्होंने सरकार को समर्थन देने की घोषणा की.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान: ऑडियो टेप मामले में आरोपियों का वॉयस सैंपल देने से इनकार, कोर्ट सुनाएगी फैसला

बीटीपी के विधायक रामप्रसाद और राजकुमार रौत ने कहा कि चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास गलत है. हम सरकार के साथ हैं. इससे पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई में भारतीय ट्राइबल पार्टी के अध्यक्ष महेश भाई वसावा ने अपनी पार्टी के दोनों विधायकों को वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहने को कहा था.

ये भी पढ़ें-अपने ही देश में घिरे PM ओली, अयोध्या पर बयान से भड़का नेपाली संत समाज

महेश भाई वसावा ने कहा कि दोनों विधायक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के समय न कांग्रेस, न गहलोत, न सचिन पायलट और न ही बीजेपी को वोट करें. अध्यक्ष महेश वसावा ने ये भी कहा कि अगर विधायक पार्टी के आदेशों की अवहेलना करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

वहीं, अब शनिवार को हुई कॉन्फ्रेंस में दोनों विधायकों ने कहा कि सरकार से हमने कुछ मांग की थी, जिससे मानने के लिए अब सरकार तैयार है. हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के समर्थन के लिए तैयार हैं. अगर फ्लोर टेस्ट होता है, तो हम कांग्रेस का समर्थन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement