राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने करीब 10 हजार पदों पर नौकरियों का एक कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर में कई परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया गया है. पूरी जानकारी RSSB की आधिकारिक जानकारी rsmssb.rajasthan.gov.in पर दी गई है.
RSSB द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लाइब्रेरियन के 700 पदों के लिए होने वाली परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. दरअसल, यह परीक्षा जुलाई, 2019 में ही होनी थी लेकिन परीक्षा के प्रश्न पत्र के लीक होने की खबर के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था.
बता दें कि 2019 में ग्रेड III लाइब्रेरियन के पद पर भर्ती के लिए करीब 55 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. लेकिन 'जय श्री कृष्ण' नाम के वॉट्सएप ग्रुप द्वारा परीक्षा से ठीक पहले प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका जारी करने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.
इसके अलावा RSSB के तहत आने वाली फार्मासिस्ट के 1736 पदों पर भर्ती के लिए 19 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. रद्द होने से पहले इस परीक्षा के लिए 14 जुलाई, 2019 की तारीख तय की गई थी. वहीं, कृषि पर्यवेक्षक की परीक्षा 10 मई, 2020 को होगी.
Sarkari Naukri: SSC, UPSC, BSF, ISRO समेत कई विभागों में Govt Jobs की भरमार, जानें डिटेल्स
कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा के तहत कुल 1,832 पद भरे जाने हैं. इसके अलावा RSMSSB ने जूनियर इंजीनियर के लिए 1,054 पदों पर और पटवारी के लिए 4,207 पदों पर भर्ती निकाली है.
Railway Jobs 2020: रेलवे ने 2792 पदों पर निकाली वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा 1054 पदों पर नियुक्ति के लिए मांगे गए आवेदन के तहत 2 अप्रैल अप्लाई किया जा सकता है. नोटिफिकेशन के मुताबिक इस वैकेंसी के तहत सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर लोगों की नियुक्ति की जाएगी. संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Sarkari Naukri 2020: IOCL ने 500 पदों पर निकाली भर्ती, जानें- क्या है आवेदन की प्रक्रिया
वहीं, RSMSSB ने भी 4,421 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है. हालांकि, बढ़ी हुई तारीख के बाद भी इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 26 फरवरी तक ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .
aajtak.in