राजस्थान: लड़की ने तोड़ा बाल विवाह, पंचायत ने लगाया 16 लाख रुपये का जुर्माना

राजस्थान के जोधपुर में एक लड़की ने बचपन में ही हुई अपनी शादी खत्म करने का फैसला लिया है जिसके बाद कंगारू अदालत ने उस पर कथित रूप से 16 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगा दिया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • जोधपुर,
  • 12 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

राजस्थान के जोधपुर में एक लड़की ने बचपन में ही हुई शादी खत्म करने का फैसला लिया है जिसके बाद पंचायत ने उस पर कथित रूप से 16 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगा दिया है. साथ ही उसके परिवार के बहिष्कार का आदेश दिया है.

लुनी तहसील में रोहिचान खुर्द गांव की रहने वाली शांता देवी मेघवाल जब महज 11 महीने की थीं तभी उनकी शादी कर दी गई थी.

Advertisement

शांता देवी ने कहा, 'शादी खत्म करने के मेरे फैसले से मेरे ससुरालवाले चिढ़ गए और उन्होंने कई तरह की धमकियां देकर इस शादी को कायम रखने के लिए हम पर दबाव डालने की हर तरकीब अपनाई.' उन्होंने कहा, 'जब मैं नहीं मानी, तब पंचायत ने हम पर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और मेरे परिवार का बहिष्कार कर दिया.'

शांता देवी फिलहाल स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. उन्हें तीन साल पहले अपने बाल विवाह के बारे में पता चला था. कानूनी कार्रवाई के लिए उन्होंने सारथी ट्रस्ट से संपर्क किया है.

सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी कृति भारती ने कहा, 'हम जहां जाति पंचायत के सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए तैयारी कर रहे हैं, वहीं उसके ससुराल वालों को इस शादी को खत्म करने के वास्ते राजी करने की कोशिश भी कर रहे हैं.'

Advertisement

शांता देवी के पिता और राजमिस्त्री का काम करने वाले पद्मराम ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी पढ़े-लिखे और गलत सामाजिक प्रथाओं को त्यागकर समाज के लिए पथ प्रदर्शक बने.

भाषा से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement