राजस्थान: 18 दिसंबर से फिर डॉक्टरों की हड़ताल, सरकार ने 507 डॉक्टरों की सेवा समाप्त की

सरकार ने कठोर कार्यवाही का संदेश देने के लिए मरीजों के देखने के लिए डॉक्टरी पेशा को अति आवश्यक सेवा के अधीन इमरजेंसी डिक्लेयर करते हुए कह दिया कि जो भी डॉक्टर हड़ताल पर जाएगा उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:28 AM IST

डॉक्टरों और सरकार के बीच झगड़े की वजह से राजस्थान में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा आने लगी है. एक तरफ राजस्थान के सेवारत डॉक्टर 18 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान करते हुए अस्पताल के बाहर टेंट लगाकर बैठ गए हैं.

वहीं दूसरी तरफ सरकार ने कठोर कार्यवाही का संदेश देने के लिए मरीजों के देखने के लिए डॉक्टरी पेशा को अति आवश्यक सेवा के अधीन इमरजेंसी डिक्लेयर करते हुए कह दिया कि जो भी डॉक्टर हड़ताल पर जाएगा उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा.

Advertisement

दरअसल, जब डॉक्टर नवंबर में 7 दिनों के लिए हड़ताल पर थे तो डॉक्टरों और सरकार के बीच 14 मांगों पर सहमति बनी थी. इस बीच पिछले सप्ताह सरकार ने आंदोलन में भाग लेने वाले 12 डॉक्टर नेताओं का तबादला कर दिया. जिससे नाराज होकर डॉक्टर एक बार फिर से आंदोलन पर उतारू हैं. उधर सरकार ने शुक्रवार को 560 डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त करने का ऐलान किया. यह 560 वो डॉक्टर थे जिन्हें ग्रामीण इलाकों में जॉइनिंग के लिए भेजा गया था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया.

सरकार ने कठोर रुख अपनाते हुए यह भी कहा कि ग्रामीण इलाकों में ज्वाइन नहीं करने वाले डॉक्टरों को निजी अस्पतालों में भी नौकरी नहीं करने दी जाएगी और ऐसे सभी निजी अस्पतालों से बातचीत की जा रही है कि वह इन डॉक्टरों को नौकरी न दें. साफ है कि सरकार के कठोर कदम के बाद डॉक्टरों और सरकारों में चला आ रहा टकराव बढ़ता दिख रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement