कांग्रेस का आरोप- खदान घोटाले में शामिल थीं वसुंधरा, कहा- पीएम की नाक के नीचे हुआ घोटाला

कांग्रेस ने शुक्रवार को राजस्थान के खनन घोटाले का मुद्दा उठाया. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इसे देश का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

राजस्थान में खनन ठेकों के आवंटन में गड़बड़ी के मामले में कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परणामी ने संवाददाता सम्मेलन कर खनन घोटाले में बीजेपी सरकार पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया. परणामी ने कहा कि खनन ब्लॉकों के लिए नीलामी के आवेदन कांग्रेस के शासन में ही जारी किए गए थे. भाजपा के काल में ये गड़बड़ी सामने आई है. अपनी गलतियों को छिपाने के लिए कांग्रेस आरोप लगा रही है.

Advertisement
इससे पहले, कांग्रेस ने राजस्थान के खनन घोटाले का मुद्दा उठाया था. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इसे देश का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया था.

पायलट ने कहा कि वसुंधरा पीएम की नाक के नीचे 2 लाख करोड़ के इस घोटाले में शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी सीबीआई जांच की जानी चाहिए. वसुंधरा को इस्तीफा दे देना चाहिए.

कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार ने नियमों का उल्लंघन कर 653 खदानों का बिना बोली लगाए आवंटन किया. अगर इन खदानों की बोली लगती तो 45 हजार करोड़ रुपये की कमाई होती.उन्होंने ये आवंटन रद्द करने की मांग की.

 

'मेक इन इंडिया पर राहुल सही'
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मेक इन इंडिया की बात करते हैं. लेकिन राहुल गांधी सही ही कहते हैं कि यह टेक इन इंडिया है.

Advertisement

मुख्य सचिव की नियुक्ति पर उठाया सवाल
सुरजेवाला ने कहा कि मुख्य सचिव (खनन) अशोक सिंघवी को राजस्थान में छापा मारकर गिरफ्तार किया गया. वह वसुंधरा के पिछले कार्यकाल में भी इसी पद पर थे. फिर डेपुटेशन पर गए. वसुंधरा सरकार वापस आते ही उसी पद पर लौट आए. इस घोटाले की सुई वसुंधरा के दरवाजे तक जाती है. एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई में सिंघवी को बुधवार को ही गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement