जयपुर विकास प्राधिकरण ने गोनेर रोड गोविंदपुरा स्थित दुष्कर्म आरोपी आसाराम की ओर से प्राधिकरण की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए आश्रम, स्कूल और छात्रावास को आज सील कर दिया.
प्राधिकरण सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम प्रबंधकों को चौबीस घंटे में भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए आश्रम, स्कूल और छात्रावास को खाली करने का नोटिस कल शुक्रवार को दिया गया था. इसके बावजूद नोटिस पर अमल नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण संभवत कल अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करेगा.
गौरतलब है कि करीब सात सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर दुष्कर्म आरोपी आसाराम के अनुनायियों ने आश्रम, स्कूल, सत्संग घर और छात्रावास का निर्माण कर रखा है.
aajtak.in