राज ठाकरे-अमिताभ बच्चन के बीच मिट गई दूरियां

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और महानायक अमिताभ बच्चन के बीच दूरियां अब मिट गई हैं. मुंबई में एक कार्यक्रम में दोनों ने मंच साझा किया. राज ठाकरे जब अमिताभ बच्‍चन के पैर छूने को बढ़े तो बिग बी ने ठाकरे को गले से लगाया.

Advertisement
अमिताभ बच्‍चन और राज ठाकरे अमिताभ बच्‍चन और राज ठाकरे

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 5:21 AM IST

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और महानायक अमिताभ बच्चन के बीच दूरियां अब मिट गई हैं. मुंबई में एक कार्यक्रम में दोनों ने मंच साझा किया. राज ठाकरे जब अमिताभ बच्‍चन के पैर छूने को बढ़े तो बिग बी ने ठाकरे को गले से लगाया.

पांच साल पुराने मतभेदों को दूर करते हुए राज ठाकरे ने सोमवार को मशहूर अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कलाकारों के कल्याण के लिए मंच साझा किया. ठाकरे ने कहा कि उनके एवं अभिनेता के बीच जो हुआ वह विगत की बात थी. भारतीय फिल्म उद्योग में अमिताभ के भारी योगदान की सराहना करते हुए ठाकरे ने कहा कि बच्चन किसी राज्य नहीं बल्कि पूरे देश के ब्रांड एम्बेसडर हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना (एमएनसीएस) की सातवीं सालगिरह पर कार्यक्रम के अवसर पर षण्मुखनंदा हॉल में उनका ड्रम और मंजीरा की ध्वनि के बीच स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चन को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. मनसे की फिल्म उद्योग शाखा ने 10 वरिष्ठ कलाकारों को जीवन बीमा पॉलिसी भी सौंपा.

राज ठाकरे और अमिताभ बच्चन के बीच संबंधों में तब खटास आ गई थी, जब अभिनेता को भोजपुरी फिल्मों में काम करने और उत्तर प्रदेश का ब्रांड एम्बेस्डर बनने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था.

संबंध में तब और गिरावट आ गई जब बच्चन की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने यह कहा कि वह उत्तर प्रदेश से हैं और महाराष्ट्र के लोगों को हिंदी में बोलने के लिए उन्हें माफ करना चाहिए. इसपर बच्चन ने अपनी पत्नी की तरफ से बिना शर्त माफी मांगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement