दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ ओले गिरे, जल्द सर्दी आने के संकेत

कुछ मिनटों के लिए तेज बारिश हुई. बारिश के साथ ओले भी गिरे. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इस साल जल्द ठंड आने का यह संकेत है.

Advertisement
फाइल फोटो-रॉयटर्स फाइल फोटो-रॉयटर्स

रविकांत सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार को अचानक तेज बारिश हुई. कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी खबरें हैं. बारिश शाम के लगभग 5 बजे हुई. उसके पहले मौसम बिल्कुल साफ था और खिली धूप थी.  

दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडी के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे. करीब 15 मिनट तक हुई तेज बारिश को ओलों ने और खतरनाक बना दिया. रास्ते में जो जहां था, वो खुद को बारिश से कम, ओले से ज्यादा बचाते दिखे.

Advertisement

उधर, दिल्ली के कुछ इलाकों में तेज बारिश ने लोगों को भिगो दिया. बारिश से पहले भी खिली धूप थी और बारिश बंद होते ही फिर धूप खिल गई. दिल्ली और इससे सटे पश्चिमी यूपी के इलाकों में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

पिछले दो-चार दिन से दिल्ली में तीखी धूप हो रही है. ऐसे में बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत तो मिली है लेकिन इससे ठंड के जल्द दस्तक देने की संभावना बढ़ गई है. वैसे मौसम विभाग ने इस साल जल्द ठंड आने का अनुमान पहले ही जता दिया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement