पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली में बारिश से बढ़ी ठंड

दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. गर्मी की दस्तक के बीच एक बार फिर बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. गर्मी की दस्तक के बीच एक बार फिर बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है.

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले की ऊंची चोटियां रविवार सुबह से शुरू हुए ताजा हिमपात के बाद फिर सफेद हो गई हैं. बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब जैसे क्षेत्रों में सुबह से ही हिमपात और निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी तड़के शुरू हुई बारिश अब भी जारी है.

Advertisement

लगातार रूक-रूक कर बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आ गई है और ठंड लौट आई है. ऊंचाई वाले इलाकों में तो शीतलहर जैसे हालात पैदा हो गए हैं और सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक मौसम इसी हालत में रहने की संभावना जताई है.

IANS से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement