बारिश और ठंड ने तोड़ा 4 साल का रिकॉर्ड, कश्मीर में एवलांच का अलर्ट

दिल्ली में मार्च में इतनी बारिश और ठंड पड़ रही जितनी पिछले चार सालों में नहीं पड़ी. कश्मीर के कई इलाकों में बेहद खतरनाक एवलांच का अलर्ट भी जारी किया है.

Advertisement
दिल्ली में मार्च में इतनी बारिश और ठंड पड़ रही जितनी पिछले चार सालों में नहीं पड़ी दिल्ली में मार्च में इतनी बारिश और ठंड पड़ रही जितनी पिछले चार सालों में नहीं पड़ी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

पहाड़ों पर लगातार मौसम की मार देखने को मिल रही है. भारी बर्फबारी के बीच कश्मीर के कई इलाकों में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है. उधर पहाड़ों पर खराब मौसम का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है. दिल्ली में मार्च में इतनी बारिश और ठंड पड़ रही जितनी पिछले चार सालों में नहीं पड़ी.

उत्तराखंड और हिमाचल में लगातार हो रही बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में तो बारिश और बर्फबारी का डबल अटैक देखने को मिला. मार्च के महीने में गुलजार रहने वाला श्रीनगर का इलाका इन दिनों शांत है. सैलानियों के चहल पहल से गूंजने वाले इलाके में इन दिनों मौसम की वजह से सन्नाटा पसरा पड़ा है.

Advertisement

एवलांच का अलर्ट

मौसम विभाग ने कश्मीर के कई इलाकों में बेहद खतरनाक एवलांच का अलर्ट भी जारी किया है. रामबन, अनंतनाग, कुलगाम, कुपवाड़ा, बांदीपुरा और गांदेरबल में अगले 24 घंटे में एवलांच आने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कश्मीर के कई इलाकों में मध्यम स्तर का एवलांच का अलर्ट जारी किया गया है. लेह, कारगिल, पुंछ, राजौरी, डोडा, किश्तवाड़, उधमपुर, बडगाम और बारामूला में अगले 24 घंटे में एवलांच आने का अलर्ट जारी किया गया है.

मार्च में भी ठंडी से राहत नहीं

उधर पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ तौर से देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड बर्फबारी से तो दिल्ली एनसीआर बारिश से परेशान है. दिल्ली-एनसीआर में भी पिछले कई दिन से रुक रुक कर कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हो रही है. लोग सर्दी जाने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मार्च के महीने में भी लोगों को ठंडक से निजात मिलते नहीं दिख रही है.

Advertisement

गुरुग्राम में भी बारिश

शनिवार को पूरे दिन दिल्ली के कई इलाकों में रिमझिम बारिश होती रही. सुबह 6 बजे से शुरू हुई बारिश का सिलसिला देर रात 12 बजे तक जारी रहा. मौसम विभाग ने आज भी बारिश के आसार जताए हैं. दिल्ली ही नहीं साइबर सिटी गुरुग्राम में भी बारिश की मार देखने को मिली. लगातार हो रही बारिश की वजह से दिल्ली के मौसम में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं.

कुछ दिन और बारिश की संभावना

शनिवार का दिन दिल्ली में पिछले चार साल के मार्च महीने का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री रहा, जो इस सीजन के औसत तापमान से 8 डिग्री नीचे है. पिछले साल मार्च महीने में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अभी कुछ दिन और ठंडी हवाएं चलेंगी साथ ही कई इलाकों में हल्की और तेज बारिश की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement