यात्री बुकिंग में कमी, फिर भी 12 फीसदी बढ़ी रेलवे की कमाई

यात्री बुकिंग में कमी आने के बावजूद अप्रैल से लेकर नवंबर के बीच रेलवे की कमाई 12.63 फीसदी बढ़ गई है. इन आठ महीनों में रेलवे ने 1 लाख 622 करोड़ रुपये की कमाई की है. पिछले साल इसी अवधि में रेलवे ने 89,341.26 करोड़ रपये का रेवेन्यू हासिल किया था.

Advertisement
Trains Trains

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

यात्री बुकिंग में कमी आने के बावजूद अप्रैल से लेकर नवंबर के बीच रेलवे की कमाई 12.63 फीसदी बढ़ गई है. इन आठ महीनों में रेलवे ने 1 लाख 622 करोड़ रुपये की कमाई की है. पिछले साल इसी अवधि में रेलवे ने 89,341.26 करोड़ रपये का रेवेन्यू हासिल किया था. साफ है कि किराये में बढ़ोतरी का फायदा देश के खजाने को हुआ है. रेलवे को सुधारने के लिए एक और कमिटी

Advertisement

रेलवे की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष के शुरुआती 8 महीनों के दौरान यात्री बुकिंग में 1.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान कुल 558.13 करोड़ यात्री टिकट बुक कराए गये जबकि इससे पिछले साल इसी अवधि में 566.25 करोड़ यात्री टिकटों की बुकिंग हुई थी.

टिकटों की संख्या कम होने के बावजूद इस दौरान रेलवे की यात्रियों से कमाई 16.26 फीसदी बढ़ गई. अप्रैल से नवंबर-2014 अवधि में रेलवे ने यात्री टिकटों से 28,510.24 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसे 24,523.71 करोड़ रपये की प्राप्ति हुई थी.

इसी अवधि में माल ढुलाई से रेलवे ने 67,130.96 करोड़ रपये का राजस्व प्राप्त किया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसने 60,144.16 करोड़ रपये की कमाई की थी. यह बढ़ोतरी 11.62 फीसदी रही. अन्य स्रोतों से रेलवे ने इस साल नवंबर तक 2,669.55 करोड़ रुपये कमाए जबकि पिछले साल 2,515.78 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसमें उसे 6.11 प्रतिशत बढ़ोतरी हासिल हुई.

Advertisement

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement