रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने नई दिल्ली से मुरादाबाद सेक्शन का गहन निरीक्षण किया. रास्ते में उन्होंने गजरौला और हापुड़ रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण भी किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने मार्ग में इंजीनियरिंग स्टाफ (ट्रैकमेन और गैंगमैन) के साथ भी मुलाकात की. साथ ही उन्होंने मुरादाबाद स्टेशन पर रनिंग रूम तथा क्रू लॉबी का भी औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान लोहानी ने मुरादाबाद में निर्माणाधीन पुल का जायजा लिया और उन्होंने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर गार्ड्स, ड्राइवर्स तथा टी. टी.ई. स्टाफ से मुलाकात की. रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो काम के दौरान स्टाफ से मिलें, उनकी समस्याओं को सुनें और उन समस्याओं को जल्द समाधान भी करें, ताकि सभी रेलकर्मी अपनी क्षमता का सौ फीसदी कार्य निष्पादन कर सकें.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीपीएस आधारित फॉग सेफ डिवाइस की वर्किंग की जांच की. क्योंकि सर्दी में इस उपकरण का व्यापक प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने रेलवे स्टेशन एवं ट्रेक्स की स्वच्छता पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.
सिद्धार्थ तिवारी / मोहित पारीक