बम की झूठी अफवाह, रेल यात्री घंटों रहे परेशान

गुरुवार को बम की झूठी अफवाह ने सैंकड़ों रेल यात्रियों को घंटों परेशान रखा. मामला जबलपुर के पास सिहोरा का है. गुरुवार को कुछ शरारती तत्वों ने ये अफवाह उड़ाई कि जबलपुर से रीवा जाने वाली शटल में बम रखा है जिसके बाद पुलिस, जीआरपी और बम स्क्वॉड हरकत में आए.

Advertisement
झूठे फोन कॉल से अफवाह झूठे फोन कॉल से अफवाह

रवीश पाल सिंह

  • जबलपुर,
  • 23 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

गुरुवार को बम की झूठी अफवाह ने सैंकड़ों रेल यात्रियों को घंटों परेशान रखा. मामला जबलपुर के पास सिहोरा का है. गुरुवार को कुछ शरारती तत्वों ने ये अफवाह उड़ाई कि जबलपुर से रीवा जाने वाली शटल में बम रखा है जिसके बाद पुलिस, जीआरपी और बम स्क्वॉड हरकत में आए.

ट्रेन की लोकेशन पता करने पर जानकारी मिली कि वो सिहोरा पहुंचने वाली है. जिसके बाद सिहोरा स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन को रोक लिया गया और सभी यात्रियों को उतार लिया गया. थोड़ी देर बाद बम स्क्वॉड और जीआरपी ने ट्रेन की तलाशी शुरू कर दी.

Advertisement

ट्रेन की पूरी तलाशी लेने के बाद रात 9:30 बजे साफ हुआ कि ट्रेन में बम नहीं था और ये महज एक अफवाह थी. बम स्क्वॉड और जीआरपी से क्लियरेंस मिलने के बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया.

एक अफवाह ने कैसे सैंकड़ों यात्रियों को परेशान किया ताजा घटना उसका उदाहरण है क्योंकि सिहोरा स्टेशन में रीवा शटल के पहुंचने का समय शाम 7 बजे का है लेकिन बम की अफवाह होने की वजह से शटल को स्टेशन में ही रात साढ़े नौ बजे तक लगभग 2:30 घंटे तक रोक कर सर्चिंग की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement