GB रोड में छापा, छह साल की बच्‍ची से भी जबरन होता था देह व्‍यापार

दिल्ली पुलिस ने एक एनजीओ के साथ मिलकर देर रात जीबी रोड के रेडलाइट इलाके में छापेमारी की. छापेमारी में रेडलाइट इलाके से चार लड़कियों को छुड़ाया गया.

Advertisement

दिल्‍ली आज तक ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक एनजीओ के साथ मिलकर देर रात जीबी रोड के रेडलाइट इलाके में छापेमारी की. छापेमारी में रेडलाइट इलाके से चार लड़कियों को छुड़ाया गया.

यहां से छुड़ाई गई चारों लड़कियों में एक छह साल की बच्ची भी शामिल है. इन लड़कियों को जबरन देह व्यापार के लिये कोठा नम्बर 42 के तहखाने में रखा गया था और इनपर अत्याचार किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस लड़कियों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कोठा इंचार्ज की तलाश कर रही है, जो मौके से फरार हो गई थी. आज इन लड़कियों का मेडिकल कराकर सीडब्ल्‍यूसी में पेश किया जायेगा.

Advertisement

बचाव टीम के जे.एस. शरण ने कहा, 'मुझे मेरे एक हफ्ते पहले सूचना मिली थी कि रेड लाईट इलाके में 3 नाबालिग लड़कियो को लाया गया है. उसी आधार पर छापा मारा गया. यहां कई तहखानों के अंदर से लड़कियों को निकाला गया है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement