मजीठा रैली में राहुल बोले- पंजाब में बादलों ने अंधेरा फैलाया, AAP वाले बयानवीर

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से पंजाब में तीन दिन तक चलने वाले अपने दौरे की शुरुआत मजीठा से की. इस रैली में उन्होंने नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और बादल परिवार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पंजाब की अकाली-बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में बादल बरसते नहीं हैं, यहां किसान बादल देखकर किसान खुश नहीं होते.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी

सतेंदर चौहान / सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से पंजाब में तीन दिन तक चलने वाले अपने दौरे की शुरुआत मजीठा से की. मजीठा की रैली में उन्होंने नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और बादल परिवार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पंजाब की अकाली-बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में बादल बरसते नहीं हैं, यहां किसान बादल देखकर किसान खुश नहीं होते. राहुल गांधी ने साफ किया पंजाब में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ही मुख्यमंत्री बनेंगे.

Advertisement

पंजाब में बादलों ने अंधेरा फैलाया

उन्होंने कहा कि पंजाब में बादलों ने अंधेरा फैला दिया है. उन्होंने कहा, 'मैंने चार साल पहले ही कह दिया था कि पंजाब का 70 फीसदी युवा ड्रग्स का शि‍कार है. तब बादल ने मेरा मजाक उड़ाया था.' उन्हाेंने कहा कि पंजाब के हर उद्योग, ट्रांसपोर्ट और हर बिजनेस में एक चुने हुए परिवार का एकाध‍िकार हो गया है. पंजाब में आपको कहीं भी जाना हो आपको बादल की बस में ही जाना पड़ेगा. इसके कारण उद्योगपति पलायन कर रहे हैं. बादल परिवार ने पंजाब का भविष्य तबाह कर दिया है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर ड्रग्स के खि‍लाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'गुरु नानक देव ने कहा था कि सब का सब तेरा, लेकिन अकाली दल वाले कहते हैं- सब का सब मेरा.'

Advertisement

मोदी दे रहे हैं बादल परि‍वार का साथ

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा, 'एक तरफ मोदीजी नोटबंदी के नाम पर कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार के ख‍िलाफ हैं, तो दूसरी तरफ पंजाब में वह बादल परिवार का साथ देते हैं, जबकि पूरा देश जानता है कि अकालियों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है, फिर भी मोदीजी उनका साथ दे रहे हैं.'

पंजाब का मुख्यमंत्री 'पंजाबी' हो

आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि दिल्ली में अब तक सिर्फ कांग्रेस सरकार ने काम किया है. हमने जो वादे किए उसे पूरा भी किया. आप वाले सिर्फ बयानबाजी करते हैं. उन्होंने यमुना के जल साझेदारी के मामले में आप के दोहरे रवैए पर हमला किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल हर राज्य में लोगों से अलग-अलग बात करते हैं. एक आदमी पूरी पार्टी, सरकार चलाता है. उन्होंने कहा कि केवल एक 'पंजाबी' ही पंजाब का मुख्यमंत्री बन सकता है. यहां बाहरी मुख्यमंत्री नहीं बन सकता.

राहुल गांधी कैप्टन अमरिंदर और सिद्धू के साथ मजीठा, जलालाबाद व लांबी में संयुक्त जनसभाएं करेंगे. मजिठा पंजाब के माझा इलाके में आता है. हालांकि राहुल गांधी इसके बाद ज्यादातर समय मालवा इलाके में प्रचार अभ‍ियान को देंगे. वह इस इलाके में रैलियां करने के अलावा कई प्रमुख पंजाबी उद्योगपतियों से मिलेंगे.

Advertisement

मजीठा विधानसभा क्षेत्र को अकालियों का गढ़ माना जाता है और यहां पर त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस के लाली मजीठिया का मुकाबला अकाली दल के दमदार नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और आम आदमी पार्टी के हिम्मत सिंह शेरगिल के साथ है. इस कड़ी चुनौती में कांग्रेस के उम्मीदवार की नैया पार लगाने के लिए मजीठा में खास तौर पर राहुल गांधी की रैली रखी गई है.

राहुल का कार्यक्रम
पहले दिन (27 जनवरी) को राहुल गांधी मजीठा के अलावा रामपुरा फूल, तलवंडी साबो व बठिंडा सिटी में प्रचार करेंगे. 28 जनवरी को राहुल गांधी जलालाबाद, बुढलाडा व धूरी में रैली करने के अलावा, लुधियाना में उद्योगपतियों से भी मिलेंगे. जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू हैं और उनका त्रिकोणीय मुकाबला पंजाब के डिप्टी सीएम और अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल और आम आदमी पार्टी के स्टार चेहरे और संगरूर से सांसद भगवंत मान के साथ है. जलालाबाद को भी अकाली दल का गढ़ माना जाता है और यहां से बादल परिवार के सदस्य पिछले लंबे वक्त से जीतते आ रहे हैं.

29 जनवरी को गिद्दड़बाहा व लांबी में राहुल गांधी की जनसभाएं होंगी. लांबी विधानसभा क्षेत्र इस विधानसभा चुनाव में पंजाब की सबसे हॉट सीट है और यहां पर मैदान में पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल हैं. उन्हें कांग्रेस की तरफ से खुद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह टक्कर दे रहे हैं वहीं आम आदमी पार्टी के प्रसिद्ध चेहरे जरनैल सिंह भी कांग्रेस और अकाली दल को कड़ी टक्कर देने में लगे हुए हैं.

Advertisement

यहां है सबकी नजर
वैसे तो 3 दिन के राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान करीब 10 चुनावी रैलियां और कार्यक्रम रखे गए हैं लेकिन सब की नजर मजीठा, जलालाबाद और लांबी जैसे हाइप्रोफाइल विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली राहुल गांधी की रैलियों पर है. इन रैलियों में मंच पर राहुल गांधी के साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद होंगे.

ये संदेश देना चाहती है कांग्रेस
कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को राहुल गांधी की मौजूदगी में एक साथ मंच पर एक बार फिर लाकर कांग्रेस ये दिखाना चाहती है कि दोनों नेताओं के बीच कोई भी मतभेद नहीं है और पंजाब में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह राहुल गांधी की मजीठा, जलालाबाद और लांबी में होने वाली रैलियों को कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन मानते हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस पहले से ही प्रचार में अकाली दल और आम आदमी पार्टी से कहीं आगे है और राहुल गांधी के तीन दिवसीय तूफानी दौरे से तो पार्टी ये सुनिश्चित करेगी कि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेताओं की जमानतें ही जब्त हो जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement