लोकसभा चुनाव के बाद अपने पहली इलेक्शन मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने चुनावी भाषण में झारखंड के आदिवासियों और मूलवासियों समेत आम लोगों के जल, जंगल, जमीन के अधिकार के रक्षा का वादा किया.
राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जिन राज्यों में है वहां उनका हक महफूज है. उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ हो या राजस्थान या फिर मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने सरकार में आते ही अपने सभी वादों को पूरा किया है. इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार के नोटबन्दी समेत जीएसटी की जमकर आलोचना की.
मोदी ने दिया जनता को धोखा
लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पहली पब्लिक मीटिंग में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर गरजे. नोटेबन्दी और जिसटी को उन्होंने जनता के साथ धोखा बताया है. राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह 1 साल में सूरत बदल गई, किसानों के कर्ज को माफ किया गया और उद्योगपतियों के मनमानी को बंद करवाई गई है उसी तरह झारखंड में भी किसानों, आदिवासियों और गरीबों के हितों की रक्षा का वादा है.
बताया जा रहा है कि राहुल को सुनने आए लोगों को जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों और मूलवासियों के अधिकार को दिलवाने की बात पसंद आई. चुनावी वादे कितना असर दिखाते हैं ये तो वक्त बतायेगा लेकिन राहुल के आने से कांग्रेस खेमे में जोश जरूर दिख रहा है.
सत्यजीत कुमार