38 साल पहले जहां रैली कर इंदिरा ने की थी सत्ता में वापसी, उसी मैदान पर आज राहुल की रैली

तेलंगाना में जल्दी विधानसभा चुनावों की भनक को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने तेंलगाना का दौरा किया था.

Advertisement
तेंलगाना में रैली करेंगे राहुल तेंलगाना में रैली करेंगे राहुल

आशीष पांडेय

  • तेंलगाना,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

तेलंगाना में जल्दी विधानसभा चुनावों की भनक को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने तेंलगाना का दौरा किया था. अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुरुवार को राज्य में होंगे. राहुल यहां पर तेंलगाना प्रजा गर्जना नामक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस जनसभा में राहुल के निशाने पर राज्य सरकार और केंद्र की मोदी सरकार होगी. राहुल गांधी बेगमपट एयरपोर्ट पर पहुंच कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति का माल्यार्पण करेंगे.

Advertisement

इंदिरा की हुई थी सत्ता में वापसी
राहुल गांधी जिस मैदान में रैली को संबोधित करेंगे, उस मैदान का इतिहास काफी खास है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1979 में यहां एक रैली को संबोधित किया था, जिसके बाद 1980 में उन्हें काफी बड़ी जीत मिली थी और सत्ता में वापसी हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement