राहुल गांधी ने अररिया में कहा- दाल रोटी मत खाओ, मोदी के गुण गाओ

बिहार विधानसभा चुनाव के आखि‍री चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अररिया में रैली की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को मंहगी दाल के मुद्दे पर घेरा और इस ओर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाए. यही नहीं, उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष और पीएम काे राजनीति में सांप्रदायिकता का जहर घोलने का दोषी भी ठहराया.

Advertisement
अररिया में रैली को संबोध‍ित करते राहुल गांधी अररिया में रैली को संबोध‍ित करते राहुल गांधी

स्‍वपनल सोनल

  • अररिया,
  • 02 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के आखि‍री चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अररिया में रैली की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को मंहगी दाल के मुद्दे पर घेरा और इस ओर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाए. यही नहीं, उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष और पीएम काे राजनीति में सांप्रदायिकता का जहर घोलने का दोषी भी ठहराया.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा , 'चुनाव आ गए हैं, इसलिए वह यहां के माहौल को गंदा करना चाहते हैं. चुनाव बिहार में हो रहे हैं और उनके नेता पाकिस्तान की बात करते हैं. पाकिस्तान का मुद्दा उठाते हैं. मोदी जी बिहार के वोटरों को मूर्ख बनाना चाहते हैं.' कांग्रेस उपाध्यक्ष ने युवा वोटरों से महागठबंधन के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा, 'हम आपसे वादा करते हैं कि हमारी पार्टी आपकी आवाज सुनेगी. उस पर कार्य करेगी. हम यहां रोजगार के अवसर लाने का प्रयास करेंगे.'

'क्या हुआ रोजगार का वादा'
बीजेपी और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, 'मोदी जी रोजगार की बात करते थे. किसी को रोजगार मिला? बब्बर शेर बना दिया मेक इन इंडिया को, रोजगार नहीं मिला, ना मिलेगा.' दाल की बढ़ी कीमतों और बढ़ती महंगाई पर जनता की नब्ज टटोलते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री सभी मुद्दों पर बोलते हैं. लेकिन यह कैसे हो गया कि वह दाल की कीमत पर एक शब्द भी नहीं बोले? राहुल ने आगे कहा, 'आज हालात ऐसे बना दिए हैं कि दाल रोती मत खाओ, बस मोदी के गुण गाओ.'

Advertisement

कालाधन वापसी का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'लोकसभा चुनाव से पहले वो कहते थे कि 100 दिन में कालाधन वापस लाएंगे. हर आदमी को 15 लाख रुपये देंगे. उस वादे का क्या हुआ. प्रधानमंत्री अब अच्छे दिन के बारे में बात क्यों नहीं करते?'

बिहार में 5 नवंबर को आखि‍री दौर के लिए वोटिंग होनी है. इसके बाद 8 नवंबर को मतों की गणना होगी और चुनाव परिणाम घोष‍ित किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement