राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- हर महीने बढ़ रही बेरोजगारी

प्रियंका गांधी के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया कि मोदी सरकार के काल में हर महीने बेरोजगारी दर बढ़ रही है.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो-PTI) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

  • प्रियंका के बाद राहुल गांधी का भी बेरोजगारी पर हमला
  • 'मोदी सरकार के काल में हर महीने बेरोजगारी बढ़ रही'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर जमकर निशाना साधा. सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया कि मोदी सरकार के काल में हर महीने बेरोजगारी दर बढ़ रही है.

Advertisement

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट कर बताया कि मोदी सरकार में हर महीने बेरोजगारी दर बढ़ रही है. सितंबर के महीने में जो बेरोजगारी दर 7.16 फीसदी थी, अक्टूबर में बढ़कर 8.5 फीसदी हो गई है. राहुल गांधी ने लिखा, 'प्रत्येक गुजरते महीने के साथ मोदी मीनार लुभावनी गति से ऊपर की ओर बढ़ रहा है, यह स्मारक अक्षमता को समर्पित है.'

चंगा-सी बोलने से कुछ नहीं होताः प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने बुधवार सुबह बेरोजगारी के मसले पर ट्वीट किया और लिखा कि सिर्फ विदेश में चंगा-सी बोलने से कुछ नहीं होता है. चंगा सी बोलने वाले एकदम चुप क्यों? प्रियंका ने इंफोसिस में हो रही छंटनी की खबर को आधार बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘विदेश में जाकर सब चंगा सी कहने से सब ठीक तो नहीं हो जाएगा. कहीं से भी रोजगार बढ़ने, नए रोजगार पैदा होने की खबर नहीं आ रही. नामी गिरामी कम्पनियों ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. चंगा सी बोलने वाले हैं एकदम चुप सी. क्यों?’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले अमेरिका दौरे में डोनाल्ड ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में एक सभा को संबोधित किया था, तब पीएम मोदी ने वहां कहा था कि भारत में सब चंगा सी!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement