BJP नेता बोले- ‘डायपर बेबी’ हैं राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के हमले के कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अब भी ‘डायपर बेबी’ हैं.

Advertisement
Rahul Gandhi Rahul Gandhi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के हमले के कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अब भी ‘डायपर बेबी’ हैं.

राहुल ने साधा था PM पर निशाना
राहुल ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकार का ‘रिमोट’ लंदन में ललित मोदी के पास है. इस पर बीजेपी ने जवाब दिया कि कांग्रेस तो रिमोट कंट्रोल से ही सरकार चलाती थी और उसी को आदर्श मानती थी, लेकिन बीजेपी में ऐसा नहीं है. राहुल ने भूमि बिल और ललित मोदी विवाद सहित कई मुद्दों पर केन्द्र और राजस्थान सरकारों को निशाना बनाया तो बीजेपी सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी तुरंत ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल पर पलटवार किया.

Advertisement

राहुल को दिलाई ललित मोदी के ट्वीट की याद
सिद्धार्थ ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के शासन में हुए कई कथित घोटालों तथा राहुल के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के विवादास्पद भूमि सौदों को राहुल पर निशाने का हथियार बनाते हुए कहा कि राहुल ने जो ‘डायपर’ पहन रखा है, उन्हें उससे बाहर निकलना होगा. राहुल की टिप्पणियां और व्यवहार हमें याद दिलाता है कि वह अभी भी डायपर पहनने वाले ‘बेबी’ हैं. ललित मोदी के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए उन्होंने राहुल की मौसी जरिए 500-600 करोड़ रुपये के संभावित सौदे को लेकर कहा कि राहुल को इस बारे में बोलना चाहिए.

'राहुल छोटा बच्चा'
सिद्धार्थ ने कहा कि राहुल गांधी भूमि, रिमोट कंट्रोल और 56 इंच पर बोले. ‘जैसा मैंने कहा है कि राहुल एक ‘छोटा बच्चा’ है और कोई छोटे बच्चे को सलाह दे, अच्छी बात नहीं है. लेकिन कांग्रेस उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे रही है इसलिए हम राहुल को एक नेक सलाह देना चाहते हैं. आपको हमारी आलोचना का अधिकार है लेकिन तथ्यों के आधार पर हमारी आलोचना करें.’ सिद्धार्थ यहीं नहीं रुके, उन्होंने राहुल को सलाह दी कि वह अधिक रचनात्मक भूमिका निभाएं. उन्होंने मजाक बनाते हुए कहा, ‘आपने (राहुल ने) दस साल बर्बाद किए. 2-जी, कोल गेट, ‘दामाद जी’ से लेकर अब आप ‘इस्तीफा जी’ पर आ गए हैं.’

Advertisement

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement