कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी ‘शक्ति’

राहुल गांधी की ओर से लॉन्च किए गए इस प्रोजेक्ट को ‘शक्ति’ नाम दिया गया है. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के नाम एक वीडियो संदेश भी जारी किया. 

Advertisement
राहुल गांधी राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बीते साल दिसंबर में जब से कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाला है, तब से उनका जोर पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क और संवाद बढ़ाने पर है. राहुल ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़ने के लिए सीधे संवाद की व्यवस्था की.

इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए एक नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. राहुल गांधी की ओर से लॉन्च किए गए इस प्रोजेक्ट को ‘शक्ति’ नाम दिया गया है. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के नाम एक वीडियो संदेश भी जारी किया.  

Advertisement

संदेश में राहुल गांधी ने कहा, 'आप हमारे कार्यकर्ता हो, आप हमें शक्ति देते हो, हमारे संदेश को घर-घर पहुंचाते हो, हमारी विचारधारा को घर-घर पहुंचाते हो और हमारे लिए लड़ते हो. लेकिन मैं जब भी आपसे मिलता हूं तो आपकी एक ही शिकायत होती है कि आपकी आवाज जिस तरह संगठन में सुनाई देनी चाहिए, सुनाई नहीं देती है. हम चाहते हैं कि आपकी आवाज सबको संगठन के अंदर अच्छी तरह सुनाई दें इसलिए हम आपके लिए प्रोजेक्ट 'शक्ति' लाए हैं. प्रोजेक्ट शक्ति से जुड़ने के लिए वोटर ID नंबर SMS करें, जिसके जरिए पार्टी के लोग कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत शुरू करेंगे.'

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने ‘शक्ति’ प्रोजेक्ट के बारे में अपने ट्विटर हैंडल्स से भी सूचना दी. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष माकन ने भी इसी प्रोजेक्ट को लेकर ट्वीट किया.

Advertisement

शक्ति प्रोजेक्ट के तहत कांग्रेस की सभी प्रदेश इकाइयां अपने कार्यकर्ताओं के वोटर ID एकत्र करने के साथ उनसे सीधा संपर्क साधना शुरू करेंगी. राजस्थान में तो कांग्रेस ने एक पूरा का पूरा परफॉर्मा ही जारी कर दिया है जिससे कि कार्यकर्ताओं का डेटाबेस मेंटेन किया जा सके. साथ ही उनसे सीधा संवाद भी कायम किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement