राहुल बोले- दूसरों को तकलीफ में देख घर में रहना पसंद करती हैं अम्मा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे. जयललिता पर निशाना साधा है. शनिवार को उन्होंने जयललिता पर चुटकी लेते हुए कहा, 'पिछले साल की विनाशकारी बाढ़ के दौरान लोगों तक पहुंचने या उनकी शिकायतें सुनने की बजाय उन्होंने ‘चारहदीवारी के भीतर रहना’ पसंद किया'. राहुल तमिलनाड़ु के मदुरै में एक रैली में बोल रहे थे. वहीं, रैली के खिलाफ काला झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे टीपीडीके के 91 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

Advertisement
तमिलनाड़ु में 16 मई को है विधानसभा चुनाव तमिलनाड़ु में 16 मई को है विधानसभा चुनाव

अंजलि कर्मकार

  • मदुरै,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:55 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे. जयललिता पर निशाना साधा है. शनिवार को उन्होंने जयललिता पर चुटकी लेते हुए कहा, 'पिछले साल की विनाशकारी बाढ़ के दौरान लोगों तक पहुंचने या उनकी शिकायतें सुनने की बजाय उन्होंने ‘चारहदीवारी के भीतर रहना’ पसंद किया'. राहुल तमिलनाड़ु के मदुरै में एक रैली में बोल रहे थे. वहीं, रैली के खिलाफ काला झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे टीपीडीके के 91 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

Advertisement

तमिलनाड़ु को ऐसी सरकार की जरूरत नहीं
तमिलनाड़ु में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, द्रमुक के कोषाध्यक्ष एम. के. स्टालिन के साथ अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘तमिलनाडु को ऐसी सरकार की जरूरत नहीं है, जिसे चाहरदीवारी के भीतर रहने वाला व्यक्ति चला रहा हो और जिसमें इतनी भी शिष्टता नहीं कि वह देखने आ सके कि चेन्नई में बाढ़ आने पर क्या हुआ.’ राहुल ने कहा, ‘मैं दिल्ली से यह देखने आ सकता हूं कि तमिलनाडु में क्या हुआ और मदद कर सकता हूं, गरीबों की सहायता कर सकता हूं, लेकिन मुख्यमंत्री अपने घर से बाहर नहीं निकल सकती हैं.'

अम्मा के शासन में बढ़ा भ्रष्टाचार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि अन्नाद्रमुक शासनकाल के दौरान बेरोजगारी बढ़ी है. लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं और ‘हर स्तर पर’ भ्रष्टाचार बढ़ा है. उन्होंने कहा, 'पहले फैक्टरियां और उद्योग तमिलनाड़ु आया करते थे, लेकिन अब कोई नहीं आना चाहता.’ राहुल ने कहा, 'वे समझ गए हैं कि यदि वे उद्योग लगाना चाहते हैं तो उन्हें सरकार में बैठे लोगों को कीमत देनी होगी.’

Advertisement

स्टॉलिन को बताया अच्छा नेता
‘पेरियार’ ई. वी. रामास्वामी, कामराज, अन्नाद्रमुक के संस्थापक एम. जी. रामचन्द्रन और द्रमुक प्रमुख एम. करूणानिधि सहित कई पीढ़ी के नेताओं का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि ये नेता लोगों तक गए, उनकी बातें सुनीं और जाना कि वे क्या चाहते हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि स्टॉलिन में भी ये गुण हैं. दूसरी ओर, हमारे पास ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो यह मानकर बैठी हैं कि उन्हें तमिलनाड़ु में किसी से मिलने की जरूरत नहीं है.’

रैली से पहले टीपीडीके कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
राहुल गांधी के चुनावी रैली को संबोधित करने के कुछ घंटे पहले टीपीडीके कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. श्रीलंकाई तमिल मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ काला झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे 91 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. इनमें 15 महिलाएं भी शामिल हैं. टीपीडीके कार्यकर्ता शहर के बस पड़ाव के पास जमा हुए और 2009 में लिट्टे के खिलाफ युद्ध के दौरान श्रीलंकाई तमिलों की रक्षा करने में पूर्व की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की ‘नाकामी’ के खिलाफ नारेबाजी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement