राहुल ने किया तंज, शिवराज को कहा घोषणा मशीन

राहुल गांधी ने भोपाल में किया विधानसभा चुनाव का शंखनाद, बोले अगर जीते तो किसानों का कर्ज करेंगे माफ.

Advertisement
राहुल गांधी राहुल गांधी

संध्या द्विवेदी / मंजीत ठाकुर

  • ,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

भोपाल। राहुल गांधी ने भोपाल में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं जनयोजनाओं के लिए जाने जाने वाले शिवराज सिंह पर उन्हीं का तीर चलाया. जिन योजनाओं का हवाला देकर मुख्यमंत्री लगातार राज्य में प्रचार करने में लगे हैं, उन्हीं योजनाओं को राहुल गांधी ने चुनावी हथियार बनाकर मुख्यमंत्री पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा, शिवराज सिंह ने 21 हजार घोषणाएं की हैं, जबकि इससे दो गुना किसानों की जानें ली हैं.

Advertisement

भेल दशहरा मैदान पर राहुल गांधी ने कहा, कि यदि उनकी सरकार बनती है तो सबसे पहला काम किसानों का कर्जा माफ करने का किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब माल्या का 9 हजार करोड़ और उद्योगपतियों के 12 लाख करोड़ एनपीए के माफ हो सकते हैं तो किसानों का छोटा सा कर्ज क्यों माफ नहीं हो सकता?

सिर्फ पुराने कार्यकर्ता को ही मिलेगा टिकट

राहुल गांधी ने अपने भाषण से लेकर कार्यकर्ताओं के सीधे सवालों पर यह साफ कर दिया कि इस बार कांग्रेस विधानसभा का टिकट किसी भी ऐसे व्यक्ति को नहीं देगी जो हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुआ हो. टिकट पुराने कार्यकर्ताओं को ही दिया जाएगा. जो नेता पैरासूट से आ रहे हैं वह पहले ईमानदारी से पांच साल पार्टी की सेवा करें.

कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी तो 15 मिनट में हटेगा सीएम

Advertisement

राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए जुटने के साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो

सबसे पहले स्थन पर जनता रहेगी. दूसरा स्थान कार्यकर्ताओं का होगा. यदि कार्यकर्ताओं के लिए हमारी पार्टी के सीएम ने दरबाजा बंद किया तो वह पंद्रह मिनट भी सीएम नहीं रहेगा. नेताओं को तीसरे नम्बर पर रखा जाएगा. राहुल ने कहा कि जनता का मूड बदलाव का है. मध्य प्रदेश के लोगों में सरकार बदलने को लेकर 440 बोल्ट का करंट है.

युवाओं पर रहा राहुल का फोकस

राहुल का फोकस मध्य प्रदेश के युवाओं पर केन्द्रित रहा. उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चीन प्रतिदिन पचास हजार लोगों को रोजगार देता है और भारत में सिर्फ 450 लोगों को ही रोजगार मिलता है. कांग्रेस सरकार बनते ही वह मेड इन चाईना की जगह मेड इन भोपाल हो जाएगा. मध्य प्रदेश में ही उद्योग होंगे तो यहां के युवाओं को काम मिलेगा. राहुल गांधी के साथ मंच पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपक बाबरिया, दिग्विजय सिंह, राहुल सिंह, अरुण यादव आदि नेता मौजूद रहे.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement